झिमड़ी घटना समाज के अस्मिता पर हमला : अजीत
नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी में हुई घटना को लेकर आदिवासी कुड़मी समाज की बैठक पारगामा में हुई। समाज के प्रतिनिधियों ने इसे सुनियोजित षड्यंत्र करार दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर निष्पक्ष जांच नहीं हुई,...

चांडिल, संवाददाता। नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी में हुए घटना को लेकर पारगामा में रविवार को आदिवासी कुड़मी समाज की एक बैठक जिला प्रभारी प्रभात कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों ने घटना को सुनियोजित षड्यंत्र करार देते हुए इसे गंभीर सामाजिक और सांस्कृतिक संकट बताया। बैठक में आदिवासी कुड़मी समाज के संयोजक अजीत प्रसाद महतो ने कहा कि झिमड़ी में हुए घटना न केवल निंदनीय है बल्कि, समाज की अस्मिता पर भी हमला है। बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं सिर्फ एक समाज विशेष पर नहीं बल्कि पूरे झारखंड के अस्मिता और अस्तित्व पर प्रश्न चिह्न है।
बैठक में आदिवासी एवं मूलवासी संगठनों से एकजुट होने की अपील की गई। बैठक में चेतावनी दी गई कि झिमड़ी घटना की निष्पक्ष एवं केंद्रीय जांच शीघ्र नहीं हुई तो आदिवासी कुड़मी समाज चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा। बैठक में संयोजक अजीत प्रसाद महतो, जिला अध्यक्ष राकेश रंजन महतो, बासुदेव महतो, गुहीराम महतो, वशिष्ठ नारायण बांसरिआर, मलखान महतो, पद्मलोचन महतो, रमेश महतो, बादल महतो, सुनील कुमार जुरुआर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।