Adityapur School Achieves 100 Success in 10th Grade Exam Soumya Tops with 95 8 श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में बेटियों ने मारी बाजी, 95.5 प्रतिशत के साथ सौम्या बनी स्कूल टॉपर, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsAdityapur School Achieves 100 Success in 10th Grade Exam Soumya Tops with 95 8

श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में बेटियों ने मारी बाजी, 95.5 प्रतिशत के साथ सौम्या बनी स्कूल टॉपर

आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल के दशवी के परीक्षा परिणाम में सभी 88 बच्चे पास हुए। सौम्या ने 95.8 प्रतिशत के साथ टॉप किया, जबकि नीतिका 95.4 प्रतिशत और जानवी 95 प्रतिशत के साथ क्रमशः दूसरे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरTue, 13 May 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में बेटियों ने मारी बाजी, 95.5 प्रतिशत के साथ सौम्या बनी स्कूल टॉपर

आदित्यपुर। आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में दशवी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। यहां 95.8 प्रतिशत नंबर के साथ सौम्या सृष्टि स्कूल की टॉपर बनी। 95.4 प्रतिशत अंक के साथ नीतिका सिंह द्वितीय स्कूल टॉपर बनी। जबकि 95 प्रतिशत अंक के साथ जानवी कुमारी तृतीय टॉपर बनी। स्कूल के प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष दशवी में कुल 88 बच्चे भाग लिए थे, जिसमें सभी पास हुए। स्कूल के 9 बच्चे 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाए। जबकि 22 बच्चे 80 प्रतिशत से ऊपर अंक लाया। 43 बच्चे 60 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने में सफल रहे।

सीए बनेगी सौम्या स्कूल टॉपर सौम्या के कहा कि आगे कॉमर्स से पढ़ाई कर सीए की तैयारी करेगी। सौम्या के पिता संजय कुमार सिंह मार्केटिंग का काम करते है। सफलता का श्रेय माता पिता के अलावा स्कूल के शिक्षकों को दिया। इंजीनियरिंग करेगी नीतिका स्कूल की द्वितीय टॉपर नीतिका ने कहा कि आगे पढ़ाई कर इंजीनियरिंग करेगी।नीतिका के पिता पेशे से फोटोग्राफर है। आदित्यपुर के एलआईजी में रहते है। इंजीनियर बनेगी ज्ञानवी आदित्यपुर हरिओम नगर निवासी रेलवे कर्मी राकेश कुमार सिंह की पुत्री जानवी आगे पढ़ाई कर इंजीनियर बनेगी। सफलता का श्रेय परिवार के साथ स्कूल के शिक्षकों को दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।