बड़े मंगल पर नगर निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियान
Lucknow News - लखनऊ में बड़े मंगल के अवसर पर नगर निगम ने स्वच्छ लखनऊ अभियान के तहत 400 से अधिक भंडारों के पास सफाई कराई। अधिकारियों ने सफाई का निरीक्षण किया और जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। नगर निगम ने...

400 से अधिक भंडारों के पास कराई सफाई जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया लखनऊ, प्रमुख संवाददाता बड़े मंगल के अवसर पर नगर निगम लखनऊ ने स्वच्छ लखनऊ, सुंदर लखनऊ अभियान के तहत 400 भंडारों के पास सफाई कराई। नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं विभिन्न क्षेत्रों में जाकर साफ-सफाई देखी। जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने जोन-4 में विराम खंड-5 स्थित जीवन प्लाजा और आसपास के भंडारों भंडारों के आयोजकों और क्षेत्रीय कर्मचारियों को साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.के. श्रीवास्तव ने हजरतगंज चौराहे पर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर और जनपथ मार्केट क्षेत्र का निरीक्षण किया।
जनपथ में सीवर ओवरफ्लो की समस्या को तुरंत टीम बुलाकर ठीक करवाया गया। इसके बाद परिवर्तन चौक पर लगे भंडारे में पब्लिक टॉयलेट और कूड़ा निपटान हेतु आरसी बिन की व्यवस्था कराई गई। हनुमंत धाम मंदिर का निरीक्षण भी हुआ। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि नगर निगम के कंट्रोल रूम से शहर भर में लगे 400 से अधिक भंडारों की सफाई की मॉनिटरिंग की गई। अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों ने दिनभर क्षेत्रवार निगरानी रखी। नगर निगम ने ‘जीरो वेस्ट बड़े मंगल की ओर कदम बढ़ाते हुए सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोक और संगठित कचरा प्रबंधन पर विशेष जोर दिया। सभी भंडारा आयोजकों से अपील की गई कि वे केवल बॉयोडीग्रेडेबल सामग्री का प्रयोग करें और दोना-पत्तल, गिलास आदि को निर्धारित डस्टबिन में ही फेंकवाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।