मंदिर से लौट रही युवती से छेड़छाड़,रेप की धमकी
Lucknow News - लखनऊ के पारा कोतवाली में एक युवती ने स्कूटी पर सवार युवकों पर छेड़छाड़ और रेप करने की धमकी देने का आरोप लगाया। घटना मंदिर से लौटते समय हुई, जब दो युवकों ने उसे गलत तरीके से छुआ और अपहरण की धमकी दी।...

लखनऊ, संवाददाता। पारा कोतवाली में युवती ने स्कूटी सवार युवकों पर छेड़छाड़ और रेप करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। वारदात मंदिर से लौटते वक्त हुई। बुद्धेश्वर निवासी युवती 10 मई की शाम मंदिर से लौट रही थी। पीड़िता के मुताबिक मंदिर परिसर से निकलते ही स्कूटी सवार दो लोग आ धमके। जिन्होंने युवती के साथ अभद्र हरकत की। विरोध करने पर अपहरण और रेप करने की धमकी देने लगे। आरोपितों ने युवती को गलत तरीके से छूते हुए असलहा दिखा कर धमकाया। इस बीच युवती का एक परिचित युवक आ गया। जिसे हस्तक्षेप करते देख आरोपित गाली देते हुए भाग गए।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि छेड़छाड़ करने वाले मायापुरम कॉलोनी निवासी दिनेश चंद्र कनौजिया और रोबिन है। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि युवती के लगाए आरोपों की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।