Hindi Newsझारखंड न्यूज़13-year-old girl raped at house of friend in Jamshedpur Jharkhand

जमशेदपुर में सहेली से मिलने गई 13 साल की बच्ची से बलात्कार, दोस्त के मां-बाप ने मामले को दबाया

  • पीड़िता ने घर पहुंचकर अपने साथ हुए इस अपराध के बारे में माता-पिता को सबकुछ बता दिया। जिसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

Sourabh Jain पीटीआई, जमशेदपुर, झारखंडSat, 8 March 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
जमशेदपुर में सहेली से मिलने गई 13 साल की बच्ची से बलात्कार, दोस्त के मां-बाप ने मामले को दबाया

झारखंड के जमशेदपुर जिले में 13 साल की लड़की के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। इस वारदात को तब अंजाम दिया गया, जब वह अपनी सहेली के घर पर गई थी। हैरानी की बात यह है कि सहेली के माता-पिता ने भी इस वारदात को छुपाने की कोशिश की। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि वारदात को लेकर मुख्य आरोपी के साथ पीड़िता की सहेली के माता-पिता को भी शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस का कहना है कि यह वारदात गोलमुरी थाना क्षेत्र में गुरुवार को उस वक्त हुई थी जब पीड़िता अपनी सहेली से मिलने गई थी। इसी दौरान सहेली के 48 वर्षीय मामा ने उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। जब पीड़िता की सहेली के माता-पिता को इस वारदात का पता चला तो उन्होंने पीड़िता के माता-पिता या पुलिस को इस बारे में बताने की बजाए इस मामले को छुपाने की कोशिश की।

हालांकि पीड़िता ने घर पहुंचकर माता-पिता को अपने साथ हुए इस अपराध के बारे में सबकुछ बता दिया। जिसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उसने बताया कि मुख्य आरोपी उसकी सहेली की मां का परिचित है और वह उसे अपने भाई की तरह मानती है।

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने पीड़िता की सहेली के आरोपी मामा और उसके पिता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि मां को अस्थमा की परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच जारी रहने की बात कही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें