Pakistani army did not even spare the madrassa CM Omar Abdullah visited shelling affected Kupwara पाकिस्तानी सेना ने मदरसे तक को नहीं छोड़ा, CM उमर अब्दुल्ला ने बताया कुपवाड़ा का हाल, Jammu-and-kashmir Hindi News - Hindustan
Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़Pakistani army did not even spare the madrassa CM Omar Abdullah visited shelling affected Kupwara

पाकिस्तानी सेना ने मदरसे तक को नहीं छोड़ा, CM उमर अब्दुल्ला ने बताया कुपवाड़ा का हाल

हालांकि हालात अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं, लेकिन सीमावर्ती गांवों में अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रशासन और सेना हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, कुपवाड़ाTue, 13 May 2025 03:01 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी सेना ने मदरसे तक को नहीं छोड़ा, CM उमर अब्दुल्ला ने बताया कुपवाड़ा का हाल

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलीबारी ने कई निर्दोष लोगों की जान ले ली और घरों को भी बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। कुपवाड़ा, उरी और पुंछ जिलों में पाकिस्तान की गोलाबारी से कई घरों और धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचा है। इस बीच मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कुपवाड़ा में पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया। सीएम अब्दुल्ला ने बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी से एक मदरसे को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि उन्होंने कहा कि कुपवाड़ा में किसी की जान नहीं गई।

उमर अब्दुल्ला ने कहा, "आपने यहां नुकसान देखा है। शुक्र है कि जानी नुकसान नहीं हुआ है। माली नुकसान जरूर हुआ है। मकानों में, दुकानों में, एक हमारे मदरसे में नुकसान हुआ है। जिलाधिकारी हमारे साथ हैं। नुकसान का आकलन किया जाएगा और मुआवजा दिया जाएगा। यहां बनाए गए सामुदायिक बंकरों का लंबे समय से इस्तेमाल नहीं हुआ है और हाल के दिनों में कोई नया बंकर नहीं बनाया गया है। स्थानीय लोगों ने सुझाव दिया है कि व्यक्तिगत बंकर बनाए जाने चाहिए। सरकार एक योजना बनाएगी और इस बारे में केंद्र सरकार से बात करेगी। हम सभी चाहते हैं कि युद्धविराम जारी रहे।"

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान कश्मीर का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने में कामयाब रहा: CM उमर अब्दुल्ला
ये भी पढ़ें:जम्मू के आपशंभू मंदिर के पास पाकिस्तान का हमला, CM उमर अब्दुल्ला मौके पर पहुंचे

मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है और हरसंभव सहायता मुहैया कराई जाएगी। स्थानीय लोगों ने भी भारतीय सेना के समर्थन में अपनी दृढ़ता जताई और कहा कि वे किसी भी परिस्थिति में देश के साथ खड़े रहेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम को लेकर समझौते के बाद राज्य के कुछ हिस्सों में धीरे-धीरे सामान्य स्थिति लौट रही है। हालांकि, सोमवार रात को सांबा जिले के एक सीमावर्ती गांव में धमाके की आवाजें सुनाई दीं, जिससे इलाके में डर का माहौल बन गया।

हालांकि हालात अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं, लेकिन सीमावर्ती गांवों में अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रशासन और सेना हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और स्थानीय लोगों से संयम बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।