किम जोंग उन ने मदद के लिया भेजा था SAM बैलिस्टिक मिसाइल; रूस ने उसे ही क्यों उड़ा डाला
यूक्रेन की रक्षा खुफिया एजेंसी ने भी कहा है कि रूस को उत्तरी कोरिया से 100 से ज़्यादा ऐसी मिसाइलें मिली हैं। जिसका रूस ने पहली बार इस्तेमाल 2023 के अंत में यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में किया था
पिछले करीब तीन सालों ने रूस यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ रहा है। यूक्रेन को जहां अमेरिका समेत कई पश्चिमी देश मदद कर रहे हैं, वहीं रूस को चीन समेत उत्तर कोरिया बड़ी मदद कर रहा है। किम जोंग उन के शासन वाले उत्तर कोरिया ने बड़े पैमाने पर बैलिस्टिक मिसाइलें, गोला-बारूद समेत सैनिक भेजे हैं जो यू्क्रेन के खिलाफ लड़ रहे हैं। अब खबर आई है कि रूस ने कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सैनिकों की घुसपैठ के खिलाफ लड़ते-लड़ते उत्तर कोरिया द्वारा भेजी गई और वहां तैनात की गई सतह से हवा में मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल को भी उड़ा दिया है।
एक प्रमुख यूक्रेनी सैन्य और राजनीतिक विश्लेषक अलेक्जेंडर कोवलेंको ने कहा है कि रूस ने दोस्ताना संघर्ष में उत्तर कोरियाई बैलिस्टिक मिसाइल को नष्ट कर दिया है। टेलीग्राम पर 100,000 से अधिक सब्सक्राइबर वाले यूक्रेनी सैन्य और राजनीतिक विश्लेषक कोवलेंको ने कहा कि एक रूसी ड्रोन ऑपरेटर ने गलती से कुर्स्क क्षेत्र में उत्तर कोरिया से भेजी गई SAM मिसाइल पर हमला कर दिया। दरअसल, रूस को लगा कि वह पश्चिमी देशों द्वारा आपूर्ति की गई मिसाइल है, जिसे यूक्रेनी सैनिक ढाल बनाकर कुर्स्क क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे हैं।
यूक्रेनी आउटलेट मिलिटर्नी ने कहा कि युद्ध के मैदान की फुटेज और तस्वीरों के विश्लेषण से पता चला है कि रूसी सेना के हमले में ध्वस्त किए गए उत्तर कोरियाई बैलिस्टिक मिसाइल की डिजायन, संरचना और आकार पश्चिमी देशों द्वारा सप्लाय की गई और यूक्रेनी सैनिकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सिस्टम के समान है। उधर, यूक्रेन कई महीनों से कहता आ रहा है कि उत्तर कोरिया रूस को युद्ध के लिए उपकरण और सैनिक मुहैया करा रहा है। नवंबर में यूक्रेन की रक्षा खुफिया एजेंसी ने बताया कि मॉस्को को उत्तर कोरिया ने 100 से अधिक KN-23 और KN-24 शॉर्ट-रेंज न्यूक्लियर-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइलें दी हैं।
न्यूजवीक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की रक्षा खुफिया एजेंसी ने भी कहा है कि रूस को उत्तरी कोरिया से 100 से ज़्यादा ऐसी मिसाइलें मिली हैं। जिसका रूस ने पहली बार इस्तेमाल 2023 के अंत में यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि मिसाइलों के साथ, प्योंगयांग ने लॉन्चरों की सर्विस करने और यूक्रेन के खिलाफ युद्ध अपराधों में भाग लेने के लिए अपने सैन्य विशेषज्ञों को रूस भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।