Nawaz Sharif criticised for wearing Gucci hat Pakistan नवाज ने पहनी एक लाख की हैट? पाकिस्तान की बदहाली के बीच छिड़ी चर्चा; इमरान से जोड़ रहे कनेक्शन, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Nawaz Sharif criticised for wearing Gucci hat Pakistan

नवाज ने पहनी एक लाख की हैट? पाकिस्तान की बदहाली के बीच छिड़ी चर्चा; इमरान से जोड़ रहे कनेक्शन

पाकिस्तानी की खस्ताहाली इन दिनों खबरों में आम है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति नवाज शरीफ की एक तस्वीर आई है जो काफी ज्यादा चर्चा में है। असल में फोटो में नवाज शरीफ ने एक हैट पहन रखी है।

Deepak Mishra लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादSun, 28 Jan 2024 10:41 PM
share Share
Follow Us on
नवाज ने पहनी एक लाख की हैट? पाकिस्तान की बदहाली के बीच छिड़ी चर्चा; इमरान से जोड़ रहे कनेक्शन

पाकिस्तानी की खस्ताहाली इन दिनों खबरों में आम है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति नवाज शरीफ की एक तस्वीर आई है जो काफी ज्यादा चर्चा में है। असल में इस फोटो में नवाज शरीफ ने एक हैट पहन रखी है। सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे हैं कि इस हैट की कीमत एक लाख पाकिस्तानी रुपए है। नवाज ने यह हैट पाकिस्तान स्थित पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब जिले में आयोजित एक रैली में पहनी थी। 

चर्चा में हैट
फिलहाल यह हैट खूब चर्चा में है। बताया जा रहा है कि यह हैट गूची की है। हैट की कीमत के साथ-साथ इस पर बनी पटि्टयों पर भी खूब बातें हो रही हैं। कुछ लोगों ने दावा किया है कि यह पट्टियां इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) से मिलती-जुलती हैं। लोगों ने इसकी कीमतों के बारे में भी तरह-तरह के दावे करने शुरू कर दिए हैं। तेल, बिजली और खाने की परेशानी से जूझ रहे पाकिस्तान में नवाज शरीफ का यह हैट विवाद की जड़ बन चुका है।

पाकिस्तान की हालत खराब
वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक वित्तवर्ष 2023 में पाकिस्तान की हालत ज्यादा खराब हुई। विभिन्न देशों से पाकिस्तान को मिलने वाली आर्थिक मदद भी बंद हो गई। इसके बाद पाकिस्तान में खाने के सामान से लेकर विभिन्न चीजों के लिए परेशानी की हालत है। फिलहाल पाकिस्तान पर घरेलू कीमतों का भारी दबाव है। वहीं, अभी भी अन्य देशों से पाकिस्तान के लिए पैसे का रास्ता नहीं बनाया पाया है। यहां पर महंगाई भी काफी ज्यादा है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।