प्रॉपर्टी खाली करने को लेकर अमेरिका में विवाद, भारतीय को जड़ दिया घूंसा, मौत
ओक्लाहोमा सिटी में 22 जून को 59 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी शख्स हेमंत मिस्त्री को एक व्यक्ति ने इतना जोरदार मुक्का मारा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को मोटेल से गिरफ्तार कर लिया है।
ओक्लाहोमा सिटी में 22 जून को 59 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी शख्स हेमंत मिस्त्री को एक व्यक्ति ने इतना जोरदार मुक्का मारा कि उसकी मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की सूचना 22 जून को रात करीब 10 बजे मिली, जब पुलिस को इंटरस्टेट 40 और मेरिडियन एवेन्यू के पास से फोन किया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित की पहचान हेमंत मिस्त्री के रूप में हुई, जो मोटल का मैनेजर था।
दरअसल यह पूरा मामला संपति को लेकर है। गुजरात के रहने वाले मिस्त्री को आरोपी 41 वर्षीय रिचर्ड लुईस ने मुक्का मारा। लुईस ने उसे संपत्ति छोड़ने के लिए कहा था। पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि मुक्का मारे जाने के बाद मिस्त्री बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ 23 जून को शाम लगभग 7 बजे उनकी मौत हो गई।
बाद में पुलिस ने लुईस को एस मेरिडियन एवेन्यू के एक होटल में खोज निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया। 24 जून को, उसे ओक्लाहोमा काउंटी जेल में मारपीट और दूसरे गंभीर मामले की शिकायत पर $100,000 के बॉन्ड पर रखा गया था। ओक्लाहोमा सिटी पुलिस ने मीडिया को बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि संदिग्ध को संपत्ति छोड़ने के लिए क्यों कहा गया था, लेकिन वह बाहर नहीं निकलना चाहता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।