Hindi Newsविदेश न्यूज़Not only against humanity but also peace what did the Taliban say on the Pak-backed Pahalgam attack

न सिर्फ इंसानियत के खिलाफ बल्कि... पाक समर्थित पहलगाम हमले पर क्या बोला तालिबान

तालिबान ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए भारत के साथ हमदर्दी जताई है। इस बयान से काबुल ने एक बार फिर भारत के साथ अपने रिश्तों की अहमियत दिखाई।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
न सिर्फ इंसानियत के खिलाफ बल्कि... पाक समर्थित पहलगाम हमले पर क्या बोला तालिबान

अफगानिस्तान की तालिबान हुकूमत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले की सख्त लहजे में निंदा की है। गौरतलब है कि इस हमले में 28 बेगुनाह लोगों की जान चली गई थी। अफगान विदेश मंत्रालय के तरजुमान अब्दुल कहार बल्खी ने एक बयान में कहा कि ऐसे वाकयात न सिर्फ इंसानियत के खिलाफ हैं बल्कि पूरे इलाके की सलामती और स्थिरता को भी चोट पहुंचाते हैं।

बल्खी ने कहा, "इस्लामी अमारत-ए-अफगानिस्तान का विदेश मंत्रालय पहलगाम के सैलानियों पर हुए हालिया हमले की पुरजोर निंदा करता है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता है।"

पाक से तल्ख हैं अफगानिस्तान के रिश्ते

ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के रिश्ते काफी तल्ख हैं। अगस्त 2021 में अमेरिका की वापसी के बाद से दोनों देशों के बीच रिश्तों में और भी ज्यादा खटास आई है। इसके बावजूद अफगानिस्तान ने लगातार इस बात को दोहराया है कि भारत एक अहम रीजनल पावर है।

ये भी पढ़ें:अगर भारत ने हमला किया तो..., पहलगाम अटैक के बाद क्या बोले पाक के पूर्व मंत्री
ये भी पढ़ें:सोचा नहीं होगा, ऐसी सजा देंगे; पहलगाम अटैक पर पहली बार बोले PM नरेंद्र मोदी
ये भी पढ़ें:न जात पूछी न भाषा... मार दिया; पहलगाम हमले पर बोले धीरेंद्र शास्त्री

भारत बड़ा रीजनल पावर: तालिबान

इस साल जनवरी में अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्तकी और भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री के बीच दुबई में एक मुलाकात भी हुई थी। उस मीटिंग में अफगान डेलीगेशन ने भारत को ये यकीन दिलाया था कि अफगान सरजमीन से किसी भी मुल्क को कोई खतरा नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें