Hindi Newsविदेश न्यूज़miracle they stopped themselves from hitting Ukrainian President Russia takes a jibe at Trump Zelensky debate

चमत्कार है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति को मारा नहीं, ट्रंप-जेलेंस्की की बहस पर रूस का तंज

  • Trump Zelensky debate: डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की की बहस को लेकर रूस की तरफ से कहा गया है कि जैसे जेलेंस्की बात कर रहे थे। यह चमत्कार ही है कि डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस ने उन पर हाथ नहीं उठा दिया।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 10:04 AM
share Share
Follow Us on
चमत्कार है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति को मारा नहीं, ट्रंप-जेलेंस्की की बहस पर रूस का तंज

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच मीडिया कर्मीयों के सामने हुई बहस ने पहले से हाई-प्रोफाइल इस बहस को और भी ज्यादा हाई-प्रोफाइल बना दिया है। दुनियाभर के नेताओं का इस पर रिएक्शन सामने आ रहा है। वहीं अब रूस की तरफ से कहा गया है कि जेलेंस्की को आखिर में वही मिला जिसके वह हकदार थे। रूसी विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि जिस तरीके से जेलेंस्की ट्रंप से बात कर रहे थे यह चमत्कार ही है कि ट्रंप और वेंस ने उनको मारने से खुद को रोक लिया।

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोव ने टेलीग्राम पर लिखा कि जेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में ट्रंप के सामने काफी झूठ बोले हैं लेकिन उनका सबसे बड़ा झूठ यह था कि 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से कीव बिना किसी सहारे के अकेले खड़ा हुआ था। इतना सब कुछ सुनने के बाद भी यह चमत्कार ही था कि डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वैंस ने जेलेंस्की को मारा नहीं।

मारिया के अलावा पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमीत्रि मेदवेदेव ने भी इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने लिखा की अमेरिका ने जेलेंस्की को वही दिया जिसकी उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत थी। आखिरकार जेलेंस्की के सामने सच्चाई को रखा गया कि वह तीसरे युद्ध की तरफ खेल रहे हैं। इसके साथ ही मेदवेदेव ने अमेरिका से यूक्रेन को सैन्य सहायता रोकने का भी आह्वान किया। वहीं रूसी मीडिया ने जेलेंस्की की ट्रंप के साथ मुलाकात को उनकी आत्महत्या करार दिया।

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने पहुंचे जेलेंस्की की ट्रंप के साथ जोरदार बहस हुई। ट्रंप ने कहा कि आप इस युद्ध को जीत नहीं सकते क्योंकि परिस्थिति आपके पक्ष में नहीं है। अगर अमेरिका आपका साथ न दे तो आप यह युद्ध भी नहीं लड़ सकते। इस पर जेलेंस्की ने कहा कि हम इस युद्ध को लड़ रहे हैं। कीव शुरुआत से ही अकेला संघर्ष कर रहा है। इस पर राष्ट्रपति ट्रंप ने उनको रोकते हुए कहा कि अमेरिका ने आपको तब से लेकर अब तक 350 अरब डॉलर से ज्यादा की मदद की है। आपको इस पर धन्यावाद करना चाहिए। इसके बाद दोनों पक्षों में जोरदार बहस हुई और बात यहां तक बढ़ गई कि जेलेंस्की बिना कोई डील किए बिना और बिना खाना खाए ही व्हाइट हाउस से चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें