इटावा में पटाखे फोड़ने को मना करने पर ट्रांसपोर्टर को पीटकर किया घायल
Etawah-auraiya News - लालपुरा मोहल्ले में बारातियों ने पटाखे फोड़ने से मना करने पर ट्रांसपोर्टर और उसके भाई को पीटकर घायल कर दिया। ट्रांसपोर्टर ने चेन और अंगूठी छीनने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और...

दुकान के आगे पटाखे फोड़ने को मना करने पर बारातियों ने ट्रांसपोर्टर और उसके भाई को पीटकर घायल कर दिया। ट्रांसपोर्टर ने चेन और अंगूठी छीनने का भी आरोप लगाया है। पुलिस घायलों को अस्पताल भेजकर जांच में जुट गई है। शहर के लालपुरा मोहल्ले में रहने वाले इशान मंसूरी ने बताया कोतवाली क्षेत्र में तकिया पर उनका ट्रांसपोर्ट है। वहीं पर भाई आमिर की परचून की दुकान है। रविवार देर रात एक बजे ट्रांसपोर्ट पर फॉल्ट हो गया था। वह अपने दुकान का फाल्ट सही करा रहा था। दुकान के सामने स्थित मैरिज होम में बारात आई हुई थी। बाराती ट्रांसपोर्ट के सामने पटाखे फोड़ने लगे। जिनकी चिंगारी दुकान पर आ रही थी। बारातियों से पटाखे फोड़ने से मना किया तो करीब 20 लोग गाली-गालौज करते हुए मारपीट करने लगे। परचून की दुकान से बचाने आए भाई आमिर को भी पीटकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी बारातियों और घरातियों ने पीटा। इशान ने आरोप लगाया कि दो नामजद लोगों ने उसकी सोने की चेन और अंगूठी छीनकर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।