ढाबे पर मारपीट के मामले में सिपाही निलंबित, तीन गिरफ्तार
पुलिस ने दूसरे पक्ष के भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया घटना के तीन

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। बख्तियारपुर गांव स्थित ढाबे पर भोजन करने गए पुलिसकर्मी का स्थानीय लोगों से शनिवार रात को विवाद हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मी़डिया पर वायरल हो गया। इस मामले में फेज-1 थाने के सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। दूसरे पक्ष से भी तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि मुजफ्फरनगर के सनी बालियान पुलिसलाइन सूरजपुर में थे। कुछ दिन पहले उन्होंने फेज-1 थाने में आमद कराई थी। शनिवार रात को दस बजे के करीब सनी बख्तियारपुर गांव स्थित ढाबे पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार सनी जब ढाबे पर खाने पहुंचा तो वहां कुछ लोग दुकान के पास बैठे थे। इस पर सनी ने उन्हें टोका और बैठे होने का कारण पूछा, वहीं से विवाद शुरू हुआ। दूसरे पक्ष ने सनी पर टिप्पणी कर दी। उनके मध्य मारपीट हो गई। इस विवाद में सामने आए तीन वीडियो में एक वकील के भी पीटने की बात कही जा रही है। सेक्टर-126 में ही तैनात एक सिपाही ने अपने साथी सनी को समझाने और रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह उसके साथ भी धक्का-मुक्की करते हुए दिखा। जिस समय घटना हुई फेज वन थाने में सनी की गैरहाजिरी अंकित थी। मारपीट का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में वर्दी उतारकर आरोपी पुलिसकर्मी मारपीट करता दिख रहा है। आसपास भीड़ जमा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।