Jharkhand Extends 11th Grade Admission Application Deadline to May 6 उत्कृष्ट विद्यालयों में 11वीं में नामांकन के लिए छह मई तक आवेदन, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Extends 11th Grade Admission Application Deadline to May 6

उत्कृष्ट विद्यालयों में 11वीं में नामांकन के लिए छह मई तक आवेदन

झारखंड के उत्कृष्ट विद्यालयों में 11वीं में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि छह मई तक बढ़ा दी गई है। छात्र-छात्राएं ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 10 मई को प्रवेश परीक्षा होगी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 28 April 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
उत्कृष्ट विद्यालयों में 11वीं में नामांकन के लिए छह मई तक आवेदन

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के उत्कृष्ट विद्यालयों में 11वीं में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि छह मई तक के लिए बढ़ा दी गई है। छात्र-छात्रा ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर छह मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 11वीं में नामांकन के लिए 10 मई को प्रवेश परीक्षा होगी। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। नामांकन के लिए परीक्षा केंद्र अपने विद्यालय में ही होंगे। आठ मई को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिला स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा कराया जायेगा। वहीं, विद्यालयवार मेधा सूची का प्रकाशन 16 मई तक कराना सुनिश्चित करेंगे। चयनित छात्र-छात्राओं का प्रोविजनल नामांकन करते हुए 11वीं कक्षा का संचालन तीन जून से किया जाएगा। 11वीं का परिणाम आने के बाद अनुतीर्ण होने की स्थिति में अभ्यर्थी का नामांकन रद्द किया जायेगा। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा ने इस बाबत सभी डीईओ, डीएसई और उत्कृष्ट विद्यालयों के नोडल पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक समेत अन्य को निर्देश दे दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।