Massive 7.4 magnitude earthquake hits Argentina Chile tsunami warning issued साउथ अमेरिकी देश चिली-अर्जेंटीना के पास 7.4 की तीव्रता का भीषण भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Massive 7.4 magnitude earthquake hits Argentina Chile tsunami warning issued

साउथ अमेरिकी देश चिली-अर्जेंटीना के पास 7.4 की तीव्रता का भीषण भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी

साउथ अमेरिका में चिली और अर्जेंटीना के दक्षिणी तटों पर शुक्रवार को 7.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया है।

Jagriti Kumari एपी, सैंटियागोFri, 2 May 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on
साउथ अमेरिकी देश चिली-अर्जेंटीना के पास 7.4 की तीव्रता का भीषण भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी

Earthquake in Argentina Chile: हाल ही में थाईलैंड और म्यांमार में तबाही मचाने के बाद शुक्रवार को साउथ अमेरिका के कई देशों में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया है कि शुक्रवार को चिली और अर्जेंटीना के दक्षिणी तटों पर 7.4 तीव्रता का भूकंप आया। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अर्जेंटीना के उशुआइया से 219 किलोमीटर दक्षिण में समुद्र के नीचे था। वहीं केंद्र केप हॉर्न और अंटार्कटिका के बीच महज 10 किमी की गहराई पर होने की वजह से आस-पास के इलाकों में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

चिली के अधिकारियों ने देश के सुदूर दक्षिण के पूरे तटीय भाग को खाली करने का आदेश जारी कर दिया है। चिली की राष्ट्रीय आपदा निवारण और प्रतिक्रिया सेवा ने कहा है कि देश के दक्षिणी सिरे पर मैगलन क्षेत्र के तटीय क्षेत्र को सुनामी के जोखिम के कारण खाली कराया जा रहा है। चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने भी जनता से मैगलन क्षेत्र के तटीय क्षेत्र को खाली करने का आग्रह किया।

राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने सेनाप्रेड आपातकालीन सेवा से अलर्ट के बाद एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "हम मैगलन क्षेत्र में तटीय क्षेत्र को खाली करने की अपील करते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे कई वीडियो में कई इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल नजर आ रहा है। इसमें अधिकारी लोगों को शांत तरीके से खाली कराते हुए भी नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर क्या रही तीव्रता?
ये भी पढ़ें:तुर्की का सबसे बड़ा शहर भूकंप से दहला, पहले 6.2 का झटका, दिनभर 120 बार हिली धरती
ये भी पढ़ें:भूकंप के बाद कितना बदल गया म्यांमार का मांडले, ISRO ने जारी कीं सैटलाइट तस्वीरें

इस बीच चिली की हाइड्रोग्राफिक और ओशनोग्राफिक सेवा (SHOA) का अनुमान है कि आने वाले घंटों में लहरें अंटार्कटिका और चिली के सुदूर दक्षिण में शहरों में ठिकानों तक पहुंच जाएंगी। वहीं चिली में स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय लोगों को एहतियात के तौर पर समुद्र तल से 30 मीटर ऊपर सुरक्षित क्षेत्रों में जाने के लिए कहा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।