सुन्नी आतंकियों ने ईरान को दहलाया, सुसाइड अटैक में टॉप अधिकारी की ले ली जान; हड़कंप
- सुन्नी आतंकियों ने ईरान की धरती को दहलाया है। सुसाइड अटैक में ईरान के टॉप अधिकारी की मौत हो गई। इस हमले के पीछे अलकायदा संबंध आतंकी समूह अंसार अल-फुरकान का नाम सामने आ रहा है।
सुन्नी आतंकियों ने ईरान की धरती को दहलाया है। दक्षिण ईरान में एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी और एक अन्य को घायल कर दिया। जिस इलाके में यह हमला हुआ है, वहां सुन्नी मुस्लिमों की बड़ी आबादी है। हमले को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन का नाम अंसार अल-फुरकान बताया जा रहा है। यह आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़ा हुआ है। ईरानी सरकार की इस संगठन को आतंकी संगठन के रूप में नामित किया है।
देश के शक्तिशाली रिवोल्यूशनरी गार्ड के करीबी और कट्टरपंथी अखबार जावन डेली ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आत्मघाती हमलावर ने शनिवार शाम को होर्मोज्गान प्रांत के बंदर लेंगेह में कैप्टन मोजतबा शाहिद की कार को रोका और फिर खुद को उड़ा लिया। अखबार ने बताया कि शाहिद के डिप्टी भी कार में थे। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अखबार ने इस हमले को आतंकवादी कृत्य बताया।
बता दें कि तेहरान से लगभग 1,000 किलोमीटर दक्षिण में स्थित इस शहर का आतंकवाद का कोई हालिया इतिहास नहीं है। इस हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन कुछ स्थानीय समाचार आउटलेट्स ने दावा किया कि इसके पीछे अल-कायदा से संबद्ध सुन्नी आतंकवादी समूह अंसार अल-फुरकान का हाथ है।
कौन हैं अंसार अल-फुरकान
अंसार अल-फुरकान एक सुन्नी बलूच आतंकवादी संगठन है, जो सिस्तान और बलूचिस्तान विद्रोह में सक्रिय है। ईरान ने इसे आतंकवादी संगठन नामित किया है। इस आतंकी समूह की स्थापना दिसंबर 2013 में हरकत अल-अंसार और हिजबुल-फुरकान के विलय से हुई थी। 13 जून 2016 को आतंकवादियों ने खश, सिस्तान और बलूचिस्तान में पहली बार हमला किया था। 2017-18 के ईरानी विरोध प्रदर्शनों के दौरान अंसार अल-फ़ुरक़ान ने ईरान के खुज़स्तान प्रांत में स्थित शहर अहवाज़ में एक तेल पाइपलाइन पर बमबारी की ज़िम्मेदारी ली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।