ईरान ने अमेरिका को दिखाया ठेंगा, ट्रंप की धमकी के बावजूद इस मुद्दे पर बातचीत से साफ इनकार
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सीधी धमकी के बाद भी ईरान ने यूएस के आगे झुकने से इनकार कर दिया है। ईरान की तरफ से कहा गया है कि जब तक अमेरिका अपनी अधिकतम दवाब की नीति को ईरान के ऊपर लागू करता रहेगा, तेहरान तब तक अमेरिका के साथ परमाणु या किसी भी मुद्दे पर सीधी बातचीत नहीं करेगा।

ईरान ने परमाणु हथियारों को लेकर अमेरिका से एकबार फिर से बातचीत करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। शनिवार को इस बात की जानकारी देते हुए ईरान की तरफ से कहा गया कि ट्रंप हमारे देश के ऊपर आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे हैं, ऐसे में उनसे बातचीत नहीं की जा सकती। हम ज्वाइंट कॉम्प्रेहेंसिव प्लान ऑफ एक्शन समझौते के बाकी सदस्य देशों के साथ में बात करके आगे बढ़ रहे हैं। इससे पहले, ट्रंप ने कहा था कि मैंने ईरान को परमाणु हथियारों पर बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ दवाब बनाया जाएगा।
सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर इसकी जानकारी देते हुए ट्रंप ने शुक्रवार को कहा,"मैंने तेहरान की सरकार को परमाणु हथियारों पर बातचीत करने के लिए कहा है। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो फिर शायद उन्हें सैन्य हमले के लिए तैयार रहना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि हम उनसे जल्दी ही बातचीत करेंगे.. क्योंकि अगर सेना बीच में आती है तो यह उनके लिए बहुत बुरा और भयानक होगा।"
ट्रंप के इस बयान के कुछ ही घंटों बाद ईरान के विदेश मंत्री की तरफ से बयान आया। उन्होंने कहा,"जब तक अमेरिका हमारे ऊपर अपनी अधिकतम दवाब की पॉलिसी को लागू रखता है हम उनके साथ किसी भी सीधी बातचीत के लिए तैयार नहीं हैं। लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि हम दूसरे देशों के साथ बातचीत के लिए तैयार नहीं है। हम तीन यूरोपीय देशों के बात बातचीत की टेबल पर हैं.. हम रूस और चीन के साथ बातचीत कर रहे हैं और मुझे लगता है कि इन बातचीत के जरिए हम जल्दी कोई हल खोज लेंगे।"
ईरानी विदेश मंत्री ने ट्रंप की धमकी का जवाब देते हुए कहा कि तेहरान हमेशा अतीत की तरह ही इज्जत और स्वाभिमान के साथ बातचीत करेगा। लेकिन किसी दबाव में आकर नहीं.. मैं वाशिंगटन से कहना चाहूंगा कि वह हालात का सही जायजा लेकर ही फैसला करें। उन्होंने कहा कि हम लगातार इन देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं। ऐसे में यह निश्चित है कि यह देश हमारे नजरिये को अमेरिका तक पहुंचा रहे हैं। ऐसे में सीधी बातचीत की जरूरत है ही नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।