ट्रैक्टर व बाइक में टक्कर, पटना दो युवक गंभीर
ट्रैक्टर व बाइक में टक्कर, पटना दो युवक गंभीर ट्रैक्टर व बाइक में टक्कर, पटना दो युवक गंभीर

ट्रैक्टर व बाइक में टक्कर, पटना दो युवक गंभीर सिलाव, निज सम्वाददाता। ट्रैक्टर व बाइक में हुई टक्कर में बाइक सवार पर दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घायलों की पहचान पटना जिला के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के आम्बेडकर कॉलोनी निवासी शिवकुमार कुमार के 22 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार एवं मुन्ना कुमार के 21 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष मो इरफान खान ने बताया कि रविवार को दोनों युवक पटना से बाइक पर सवार होकर नवादा के ककोलत जा रहे थे।
इसी दौरान सिलाव बाइपास स्थित श्रीगांधी उच्च विद्यालय के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक की टक्कर हो गयी। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में घायलों को भर्ती कराया गया, जहां से पावापुरी रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।