बंद का ताला तोड़ हजारों रुपए की संपत्ति चुरायी
बंद का ताला तोड़ हजारों रुपए की संपत्ति चुरायी बंद का ताला तोड़ हजारों रुपए की संपत्ति चुरायी बंद का ताला तोड़ हजारों रुपए की संपत्ति चुरायी

बंद का ताला तोड़ हजारों रुपए की संपत्ति चुरायी चेवाड़ा नगर पंचायत के सदर बाजार की घटना चोरी की बढ़ी घटनाओं से लोग हैं भयभीत फोटो चेवाड़ा चोरी: घटना के बाद बिखरे सामान को दिखाते गृहस्वामी। चेवाड़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत के सदर बाजार में डाकघर पास स्थित डब्ल्यू साव के बन्द घर को चोरों ने निशाना बनाया। नगद समेत करीब 20 हजार की संपत्ति चुरा ली। घटना शनिवार की रात की है। पीड़ित अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गये हुए थे। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। चोर छत के सहारे घर में प्रवेश किया और कमरे का तोड़ हजारों रुपए के बिजली का तार व अन्य कीमती सामान चुरा लिया।
घटना की जानकारी गृहस्वामी को रविवार की सुबह हुई, जब वे शादी समारोह से वापस घर आये। पीड़ित ने बताया कि चोर कुछ जरूरी कागजात या मोटी रकम की तलाश में था, जो उसे हाथ नहीं लगा। एक माह में चोरी की 7वीं घटना : नगर पंचायत क्षेत्र में पिछले एक माह में चोरी की यह सातवीं घटना है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है। लोग पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह कि अबतक एक भी चोरी के मामले का उद्भभेदन पुलिस नहीं कर सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।