बांग्लादेश-पाकिस्तान की बढ़ती यारी, भारत के खिलाफ यूनुस सरकार बना रही माहौल; क्या पड़ेगा असर
- बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार और पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने दोस्ती की तरफ एक कदम और बढ़ाया है। ढाका में पाकिस्तान और बांग्लादेश के अधिकारियों की बैठकें यह सवाल खड़ा कर रही हैं कि आखिर दोनों देशों के बीच बढ़ती नजदीकियों का असली मकसद क्या है?

जब से बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार गई है तब से ही पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दोस्ती और गहरी होती जा रही है। बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार और पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने दोस्ती की तरफ एक कदम और बढ़ाया है। ढाका में पाकिस्तान और बांग्लादेश के अधिकारियों की बैठकें यह सवाल खड़ा कर रही हैं कि आखिर दोनों देशों के बीच बढ़ती नजदीकियों का असली मकसद क्या है? पाकिस्तान के एडिशनल फॉरेन सेक्रेटरी (एशिया एंड पैसिफिक) इमरान अहमद सिद्दीकी ने बांग्लादेश के वरिष्ठ अधिकारियों से कई दौर की बातचीत की, जिसमें विदेश नीति, व्यापार, संस्कृति, वीजा और लोगों के आपसी संपर्क जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। लेकिन क्या यह सिर्फ सामान्य कूटनीतिक बातचीत थी या इसके पीछे कोई और बड़ा एजेंडा छिपा है?
आखिर पाकिस्तान को अचानक बांग्लादेश की याद क्यों आई?
भारत का धुर विरोधी पाकिस्तान जब बांग्लादेश से इस तरह की गहरी कूटनीतिक बातचीत कर रहा है, तो यह सवाल लाजमी है कि क्या ढाका-इस्लामाबाद के रिश्तों में कोई नया मोड़ आने वाला है? पाकिस्तान हाई कमीशन के बयान के मुताबिक, बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जशिम उद्दीन के साथ हुई बैठक में दोनों पक्षों ने आने वाले दिनों में आपसी सहयोग बढ़ाने की बात कही। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के आगामी बांग्लादेश दौरे पर भी चर्चा हुई।
इसके अलावा, बांग्लादेश के कॉमर्स सेक्रेटरी महबूबुर रहमान के साथ हुई बातचीत में आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को गहरा करने की बात कही गई। दोनों देशों ने सांस्कृतिक सहयोग बढ़ाने, म्यूजिक, सिनेमा, थिएटर और युवाओं के बीच संवाद को मजबूत करने पर भी सहमति जताई।
बांग्लादेश खड़ी करेगा भारत के लिए मुश्किलें?
पाकिस्तान के साथ नज़दीकियां बढ़ाने का बांग्लादेश का यह नया रुख भारत के लिए खतरे की घंटी बजा सकता है। खासकर तब, जब हाल ही में बांग्लादेश ने तुर्की से खरीदे गए TB-2 Bayraktar ड्रोन भारत की सीमा के पास तैनात कर दिए हैं। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने इन ड्रोन्स को लगातार ऑपरेट करते देखा है और इनकी गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। पिछले कुछ महीनों में ये ड्रोन कई बार उड़ान भर चुके हैं और भारतीय सीमा के नजदीक निगरानी कर रहे हैं।
क्या बांग्लादेश पर पाकिस्तान का असर बढ़ रहा है?
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब बांग्लादेश की पाकिस्तान से करीबी भारत के लिए चिंता का विषय बनी हो। ढाका ने हाल ही में कई इस्लामिक देशों के साथ अपने रक्षा और व्यापारिक संबंधों को मजबूत किया है, जिनमें तुर्की, ईरान और मलेशिया भी शामिल हैं। खुद आर्थिक संकट और आतंरिक अस्थिरता से जूझ रहा पाकिस्तान अब बांग्लादेश के साथ अपने रिश्ते मजबूत करने में लगा है। लेकिन क्या यह वाकई सामान्य कूटनीतिक प्रयास हैं, या फिर इसके पीछे कोई और रणनीति छिपी हुई है?
बांग्लादेश का यह रुख भारत के लिए नई सुरक्षा चुनौतियां खड़ी कर सकता है। खासकर, जब पाकिस्तान पहले भी बांग्लादेश के कट्टरपंथी संगठनों और भारत विरोधी तत्वों को समर्थन देता रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या भारत इन बढ़ती गतिविधियों पर कड़ा रुख अपनाएगा या फिर राजनयिक तरीकों से इस पूरे घटनाक्रम को शांतिपूर्वक निपटाने की कोशिश करेगा। लेकिन एक बात तय है पाकिस्तान और बांग्लादेश की यह नई दोस्ती भारत के लिए किसी खतरे से कम नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।