Police Officer Killed by Animal Smugglers in Jaunpur Manhunt Underway जौनपुर के जलालपुर में पशु तस्करों ने पिकअप से सिपाही को कुचलकर मार डाला, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsPolice Officer Killed by Animal Smugglers in Jaunpur Manhunt Underway

जौनपुर के जलालपुर में पशु तस्करों ने पिकअप से सिपाही को कुचलकर मार डाला

Jaunpur News - जौनपुर। दो दिन पहले जलालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों को कुचलने के

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 18 May 2025 12:43 PM
share Share
Follow Us on
जौनपुर के जलालपुर में पशु तस्करों ने पिकअप से सिपाही को कुचलकर मार डाला

जौनपुर। दो दिन पहले जलालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों को कुचलने के प्रयास के मामले का पुलिस खुलासा भी नहीं कर सकी थी कि शनिवार की रात करीब 12 बजे नाकेबंदी के दौरान पशु तस्करों ने पिकअप से चंदवक थाने के एक दीवान को कुचलकर मार डाला। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना के बाद जिले भर में पिकअप वाहनों पर कार्यवाही के लिए जगह-जगह नाकेबंदी की गई लेकिन अब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शनिवार की रात में बृहद अभियान चलाया गया। इसी दौरान जानकारी मिली कि वाराणसी की तरफ से आजमगढ़ की ओर एक पिकअप लेकर कुछ पशु तस्कर जा रहे हैं।

चंदवक थाने की पुलिस ने पिकअप को पकड़ने के लिए कई जगह नाकेबंदी कर दी। लेकिन हौसला बुलंद पशु तस्कर अपनी पिकअप 80 से 100 की स्पीड में भगाते रहे। डोभी के पास पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग का गेट बंद करके पिकअप को पकड़ना चाहा लेकिन पिकअप गेट को तोड़ते हुए आगे बढ़ी और खुज्जी मोड पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब पिकअप को रोकना चाहा तो पिकअप चालक ने एक पुलिसकर्मी को रौंद कर मार डाला और फरार हो गया । घटना में मृत दीवान दुर्गेश चंदौली जिले के सकलडीहा के रहने वाले थे। घटना के बाद पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी की लेकिन पिकअप पकड़ी जा सकी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।