निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से दूसरा मकान क्षतिग्रस्त
रबूपुरा के गांव दुबली में शुक्रवार को तेज आंधी तूफान के कारण एक निर्माणाधीन मकान की दीवार पड़ोसी के घर पर गिर गई। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। राजस्व विभाग की टीम ने नुकसान का आकलन किया। विधवा...

रबूपुरा। गांव दुबली में शुक्रवार को आई तेज आंधी तूफान के कारण एक दो मंजिला निर्माणाधीन मकान की दीवार बराबर वाले मकान की छत पर जा गिरी। जिसके कारण दूसरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर राजस्व विभाग की टीम ने हादसे में हुए नुकसान के आकलन के लिए मौके का निरीक्षण किया है। जानकारी के मुताबिक गांव दुबली में विधवा महिला शुखवीरी देवी अपने परिवार के साथ रहती है। उनके पति की काफी समय पहले मौत हो चुकी हैं। उनके पड़ोसी विजय कुमार के मकान की दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य चल रहा है।
इस निर्माणाधीन मकान की दूसरे मंजिल की दीवार का निर्माण कार्य पूरा हो चुका था। जिसके ऊपर लेंटर डालने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच शुक्रवार शाम को अचानक आई तेज आंधी और तूफान के कारण दीवार महिला सुखवीरी के मकान की छत पर जा गिरी। गनीमत रही कि हादसे के समय महिला सहित उनके परिवार के लोग घर में मौजूद नहीं थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।