Wife Attacks Husband with Sharp Weapon in Domestic Dispute Police Search Ongoing इटावा में युवक ने पत्नी पर लगाया धारदार हथियार से गला काटने का आरोप, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsWife Attacks Husband with Sharp Weapon in Domestic Dispute Police Search Ongoing

इटावा में युवक ने पत्नी पर लगाया धारदार हथियार से गला काटने का आरोप

Etawah-auraiya News - शनिवार सुबह 28 वर्षीय सचिन अपने घर पर लहूलुहान पाया गया। उसने आरोप लगाया कि मामूली विवाद के चलते उसकी पत्नी ने धारदार हथियार से हमला किया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्नी घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 17 May 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में युवक ने पत्नी पर लगाया धारदार हथियार से गला काटने का आरोप

शनिवार सुबह एक युवक घर पर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। युवक ने आरोप लगाया कि मामूली विवाद में पत्नी ने उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर हालत में युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पत्नी घटना के बाद घर से गायब है। पुलिस पत्नी की तलाश में जुटी हुई है। क्षेत्र के मोहरी गांव में शनिवार सुबह 28 वर्षीय सचिन लहूलुहान हालत में मिला उसका गला किसी धारदार हथियार से कटा हुआ था। परिजन गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज ले गए जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घर में सचिन और उसकी पत्नी रहते हैं।

उसकी पत्नी घर से लापता है, पुलिस को शक है कि घटना में पत्नी की संलिप्तता हो सकती है। पुलिस गांव पहुंचकर जांच में जुट गई है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने बताया सचिन और उसकी पत्नी के बीच आपसी विवाद चल रहा था। इसी को लेकर घर में अक्सर कहासुनी होती थी। शुक्रवार रात भी दोनों के बीच आपस में झगड़ा हुआ था। सचिन अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। मामूली विवाद मे पत्नी ने उसके ऊपर हमला कर दिया और उसके गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर उसे घायल कर दिया। सचिन बोलने की हालत में नही था इसलिए उसने लिखकर मामले की जानकारी दी है। पत्नी घर से रात से ही गायब है उसकी तलाश की जा रही है। अभी सचिन ने अपनी पत्नी पर ही मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।