आइसक्रीम, दूध व कोल्डड्रिंक समेत भरे 17 नमूने
Bijnor News - बिजनौर में गर्मी और बारिश के मौसम के दौरान डीएम के निर्देश पर कोल्ड ड्रिंक और आइसक्रीम की गुणवत्ता की जांच के लिए अभियान चलाया गया। धामपुर क्षेत्र से 17 नमूने संग्रहित कर जांच के लिए भेजे गए। खाद्य...

बिजनौर। गर्मी व बारिश के मौसम के मद्देनजर डीएम के निर्देश पर कोल्ड ड्रिंक-आइसक्रीम आदि की गुणवत्ता की परख को अभियान चलाया गया। टीम ने शनिवार को धामपुर तहसील सदर क्षेत्र से 17 नमूने संग्रहित कर जांच के लिए भेजे। सहायक उपायुक्त खाद्य नादिर अली ने बताया, कि जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने धामपुर क्षेत्र में अभियान चलाया। अभियान में कार्बोनेटेड वाटर, कोल्ड ड्रिंक्स, फ्रूट ड्रिंक व अन्य शीतल पेय के 13, मिश्रित दूध के दो, आइसक्रीम के दो नमूने समेत 17 नमूने संग्रहित कर जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजे गए। अधोमानक पाए जाने की दशा में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव सिंह व खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार, अनुपम यादव, डीके वर्मा, नरेश कुमार, रेर्नू ंसह, शंभू दयाल, अनिल कुमार आदि शामिल बताए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।