ट्रूडो के इस्तीफे पर क्या बोले ट्रंप, फिर दे दिया कनाडा को अमेरिका में मिलाने का सुझाव
- अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जस्टिन ट्रूडो कभी नहीं भाएं। अब ट्रूडो की विदाई की खबर पर ट्रंप ने कनाडा को कुछ सुझाव दिए हैं और कहा है कि कनाडा इन सुझावों पर गौर करें तो वह एक महान देश बन सकता है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बीते कई दिनों से देश में अपने खिलाफ बन रहे माहौल को बदलने में ट्रूडो नाकामयाब रहे। विपक्षी नेताओं के साथ साथ उनकी खुद की लिबरल पार्टी के भी कई सदस्यों ने भी उनके विरोध में सुर छेड़ दिए थे। सोमवार को आखिरकार उन्होंने पीएम पद के साथ-साथ लिबरल पार्टी के प्रमुख के पद से भी इस्तीफा दे दिया। ऐसे बुरे वक्त में विरोधी तो तंज कसेंगे ही। ऐसे में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ने भी इस खबर को लेकर रिएक्शन दिया है। इस मौके पर ट्रंप ने एक बार कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का सुझाव दे दिया।
सोमवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा है कि कनाडा के लोग इस प्रस्ताव को बहुत पसंद करेंगे। ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका के साथ जुड़ने से कनाडा को जबरदस्त फायदे हो सकते हैं। ट्रंप ने लिखा, "अमेरिका अब बड़े व्यापार घाटे और सब्सिडी को सहन नहीं कर सकता है। जस्टिन ट्रूडो को यह पता था और उन्होंने इस्तीफा दे दिया।" उन्होंने आगे दावा किया कि कनाडा अगर अमेरिका से जुड़ जाए तो वह उन पर कोई टैरिफ नहीं लगाएंगे और रूस और चीन से होने वाले खतरों के खिलाफ कनाडा की सुरक्षा करेंगें। उन्होंने लिखा, "एक साथ यह एक महान देश होगा।"
ट्रूडो को दिया था ऑफर
गौरतलब है कि ट्रंप ने पहले भी कई बार कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाने की बात कही है। पिछले महीने ट्रूडो के साथ अमेरिका में हुई एक मीटिंग में ट्रंप ने पहली बार यह बात कही थी। उस वक्त जस्टिन ट्रूडो ने यह तर्क दिया था कि अगर ट्रंप अपनी चेतावनी को गंभीरता से लेंगे और कनाडा पर भारी टैरिफ लगा देंगे तो इससे कनाडा की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी। इस पर ट्रंप ने कहा था कि इससे बचने के लिए वह ट्रूडो को अमेरिका के नए राज्य कनाडा का "गवर्नर" बना सकते हैं। तब से ट्रंप इस मुद्दे को कई बार छेड़ते नजर आए हैं।
कितने सीरियस हैं ट्रंप
यह बात भी जगजाहिर है कि जस्टिन ट्रूडो ट्रंप को कभी नहीं भाएं। अलग-अलग मौकों पर उन्होंने ट्रूडो की नीतियों की आलोचना की है। यहां तक कि ट्रंप उन्हें ‘पागल वामपंथी’ भी कह चुके हैं। ऐसे में उनके इस्तीफे पर ट्रंप का इस तरह रिएक्शन कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है। हालांकि कनाडा को अमेरिका का राज्य बनाने की बात को लेकर ट्रंप कितने सीरियस हैं यह बात आने वाले दिनों में ही सामने आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।