भारत से पंगा लेने वाले जस्टिन ट्रूडो की हो गई विदाई, कनाडा के PM पद से इस्तीफा
Canada PM Justin Trudeau Resignation: कनाडा में इसी साल संसदीय चुनाव होने हैं। उससे पहले उनकी पार्टी के भीतर नेतृत्व परिवर्तन की मांग उठ रही थी।
Canada PM Justin Trudeau Resignation: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने लिबरल पार्टी के नेता के पद से भी इस्तीफा दे दिया है। अब उनका पिछले नौ साल का कार्यकाल खत्म हो गया है। ट्रूडो ने यह कदम अपनी पार्टी के भीतर अपने खिलाफ बढ़ते असंतोष के बीच उठाया है। उन्होंने आज ओटावा में राइडौ कॉटेज में अपने निवास के बाहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने पद छोड़ने का ऐलान किया। हालांकि, पार्टी का नया नेता चुने जाने तक वह दोनों पद पर बने रहेंगे।
कनाडा में इसी साल संसदीय चुनाव होने हैं। उससे पहले उनकी पार्टी के भीतर नेतृत्व परिवर्तन की मांग उठ रही थी। उनके इस्तीफे के बाद ऐसा माना जा रहा है कि तय समय से पहले चुनाव की मांग हो सकती है। ट्रूडो पर पिछले कई महीने से उनकी ही पार्टी के सांसद पद छोड़ने का दबाव बना रहे थे।
पिछले ही महीने उनकी सरकार में उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने ट्रूडो सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पद छोड़ दिया था। इसके बाद से वह लगातार निशाने पर लिए जा रहे थे और दबान इतना बढ़ी कि उन्हें आखिर में पद छोड़ना पड़ा। उन्हीं की तरह उनके पिता पियर ट्रूडो को भी चुनावों से ऐन पहले प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा था। जस्टिन ट्रूडो भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले कनाडाई पीएम रहे हैं। वह पिछले डेढ़ साल से भारत विरोधी एजेंडा चलाकर अपनी सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर को शांत कराना चाहते थे लेकिन आखिरकार उनकी दाल नहीं गल सकी।
ट्रूडो 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री थे। वह कंजर्वेटिव पार्टी के 10 साल के शासन के बाद सत्ता में आए थे और उनके कार्यकाल की शुरूआत में, देश को उसके उदार अतीत की ओर वापस लाने के लिए उनकी सराहना की गई थी। ट्रूडो हाल के वर्षों में कई मुद्दों पर मतदाताओं के बीच बेहद अलोकप्रिय हो गए, जिसमें भोजन और आवास की बढ़ती लागत तथा बढ़ता आव्रजन शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।