china connection in Bangkok Skyscraper during earthquake 17 died so far थाईलैंड में भूकंप से पलभर में जमींदोज 33 मंजिला इमारत का चीन कनेक्शन, सरकार ने दिए जांच के आदेश, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़china connection in Bangkok Skyscraper during earthquake 17 died so far

थाईलैंड में भूकंप से पलभर में जमींदोज 33 मंजिला इमारत का चीन कनेक्शन, सरकार ने दिए जांच के आदेश

  • बैंकॉक की गगनचुंबी इमारतों में यह अकेली इमारत थी, जो भूकंप में पूरी तरह ढह गई। हादसे के बाद इमारत बनाने वाली कंपनी पर सवाल उठ रहे हैं। यह इमारत बनाने वाली एक चीनी कंपनी है। बैंकॉक में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, बैंकॉकSun, 30 March 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
थाईलैंड में भूकंप से पलभर में जमींदोज 33 मंजिला इमारत का चीन कनेक्शन, सरकार ने दिए जांच के आदेश

म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप ने थाईलैंड में भी भारी तबाही मचाई। राजधानी बैंकॉक में एक 33 मंजिला निर्माणाधीन इमारत कुछ ही सेकंड में जमींदोज हो गई, जिससे धूल और मलबे का विशाल गुबार उठा और दर्जनों मजदूर इसके नीचे दब गए। इस हादसे की जांच शुरू हो गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि इमारत बनाने वाली एक चीनी कंपनी है। बैंकॉक की गगनचुंबी इमारतों में यह अकेली इमारत थी, जो भूकंप में पूरी तरह ढह गई। इससे इसकी संरचनात्मक मजबूती पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, बैंकॉक में अब तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, 32 लोग घायल हुए हैं और 83 मजदूर अब भी लापता हैं। रेस्क्यू टीमें भारी गर्मी के बीच मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटी हैं। थर्मल इमेजिंग ड्रोन के जरिए कम से कम 15 लोगों के जिंदा होने का संकेत मिला है। अब तक 8 शव निकाले जा चुके हैं।

क्यों गिरी यह इमारत? चीनी कंपनी कटघरे में

यह इमारत थाईलैंड के स्टेट ऑडिट ऑफिस की थी और इसे दो अरब baht (45 मिलियन पाउंड) की लागत से बनाया जा रहा था। यह परियोजना थाईलैंड की कंपनी 'Italian-Thai Development Plc (ITD)' और चीन की 'China Railway Number 10 (Thailand) Ltd' संयुक्त रूप से बना रही थी। China Railway Number 10 (Thailand) Ltd असल में चीन की सरकारी कंपनी 'China Railway Number 10 Engineering Group' की सहायक कंपनी है, जिसकी इस प्रोजेक्ट में 49% हिस्सेदारी है।

चीन की कंपनी पर पहले भी उठे सवाल

इस कंपनी की स्थापना 2018 में हुई थी और यह रेलवे, ऑफिस बिल्डिंग और सार्वजनिक सड़कों जैसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर काम करती है। लेकिन हालिया वित्तीय रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी भारी घाटे में चल रही थी। 2023 में इसे 199.66 मिलियन baht का नुकसान हुआ, जबकि इसकी राजस्व आय 206.25 मिलियन baht थी और खर्च 354.95 मिलियन baht पहुंच गया था।

ये भी पढ़ें:म्यांमार भूकंप में 300 परमाणु बम एक साथ फूटने जितनी तबाही!10 हजार मौतों की आशंका
ये भी पढ़ें:भूकंप से बेघर और दोबारा झटकों का डर, म्यांमार में लाखों ने सड़कों पर गुजारी रात

जांच के आदेश, 7 दिन में रिपोर्ट

थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री अनुटिन चार्नवीराकुल ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। विशेषज्ञों की एक समिति को 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या इस इमारत की डिजाइन और निर्माण में कोई गड़बड़ी थी? या फिर चीनी कंपनी ने घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया था?

गौरतलब है कि भूकंप ने सबसे ज्यादा म्यांमार में तबाही मचाई। अब तक 1600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग घायल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।