ब्रिटिश पीएम की ओर से आयोजित दिवाली पार्टी में परोसा गया मांस और शराब, मच गया बवाल
- दिवाली की पार्टी में मेहमानों को मेमने का कबाब, बीयर और वाइन परोसी गई। ध्यान देने वाली बात है कि पिछले साल जब ऋषि सनक ने दिवाली उत्सव की मेजबानी की थी तो मांस और शराब मेनू में शामिल नहीं था।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की ओर से 10 डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित दिवाली पार्टी को लेकर विवाद छिड़ गया है। कहा जा रहा है कि इस दौरान मांस और शराब परोसी गई, जिससे कुछ ब्रिटिश हिंदू नाराज हैं। ब्रिटिश पीएम के आधिकारिक आवास पर यह उत्सव आयोजित हुआ था। इसमें कई शीर्ष राजनेताओं ने भाग लिया। साथ ही दीये जलाए, कुचिपुड़ी नृत्य प्रदर्शन हुआ और स्टारमर ने भाषण भी दिया। हालांकि, कुछ ब्रिटिश हिंदुओं ने उस समय हैरानी जताई जब उन्हें पता चला कि डिनर मेनू में शराब और मांसाहारी भोजन शामिल थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, दिवाली की पार्टी में मेहमानों को मेमने का कबाब, बीयर और वाइन परोसी गई। ध्यान देने वाली बात है कि पिछले साल जब ऋषि सनक ने दिवाली उत्सव की मेजबानी की थी तो मांस और शराब मेनू में शामिल नहीं था। जाने-माने ब्रिटिश हिंदू पंडित सतीश शर्मा ने स्टार्मर के रवैये पर चिंता जताई है। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय पर संवेदनशीलता की पूर्ण कमी का आरोप लगाया। उन्होंने वीडियो बयान जारी करके कहा, 'बीते 14 बरसों से 10 डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली उत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान, कभी मांस और शराब नहीं परोसा गया। अब ऐसा हुआ है जिससे मैं काफी निराश और काफी हैरान हूं। इस साल का उत्सव मूर्खतापूर्ण मालूम होता है।'
'कितने लापरवाह रहे होंगे सलाहकार'
सतीश शर्मा ने कहा, 'आखिर प्रधानमंत्री के सलाहकार कितने लापरवाह रहे होंगे।' उन्होंने कहा कि स्टार्मर को बयान जारी करने के लिए कहा गया है। ब्रिटिश हिंदुओं और भारतीयों के सामाजिक आंदोलन से जुड़े संगठन इनसाइट यूके ने घटना की निंदा की है। इनकी ओर से कहा गया कि पवित्र उत्सव में मांस और शराब परोसा गया जिससे उसकी शुद्धता खराब हो गई। 10 डाउनिंग स्ट्रीट के अधिकारियों को धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए। ऑनलाइन पोस्ट में कहा गया कि मेनू का चयन दिवाली से जुड़ी धार्मिक परंपराओं के प्रति समझ की भयावह कमी को दर्शाता है। इसलिए भविष्य की घटनाओं पर अधिक सतर्क रहने की जरूरत होगी। हालांकि, 10 डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।