वन दरोगा की नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, गिरफ्तार
Varanasi News - चोलापुर में वन दरोगा की नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों से 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले पारसनाथ पांडेय को गिरफ्तार किया गया। उसने जौनपुर और प्रतापगढ़ के निवासियों से पैसे लिए थे। संजय चौहान पहले...

चोलापुर, संवाद। वन दरोगा की नौकरी के नाम पर दो लोगों से करीब 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में चोलापुर पुलिस ने रविवार को एक शातिर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी पश्चिम बंगाल के उत्तरी-24 जिले के टीकागढ़ थाने के तालपुकुर निवासी पारसनाथ पांडेय को जेल भेज दिया गया। उस पर 25 हजार का इनाम था। जौनपुर के पवारा थाने के मुंडवा निवासी सुनीता चौहान से 12.75 लाख और प्रतापगढ़ के लीलापुर थाने के रेडिवीर गांव निवासी रंजीत से 12 लाख रुपये लिये थे। दोनों से रुपये चोलापुर के देईपुर धरसौना निवासी संजय चौहान के माध्यम से लिए गए थे।
मामले में चोलापुर थाने में मुकदमा भी दर्ज है। संजय चौहान को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि पारसनाथ पांडेय भागा हुआ था। वह रविवार को मुकदमे की जानकारी लेने चोलापुर आया था और गिरफ्तार कर लिया गया। एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई। बताया कि संजय चौहान के माध्यम से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर उसके खाते में रुपये लिये गये। फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक चंदन कुमार, अभिषेक पांडेय आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।