23rd Begusarai District Taekwondo Competition Announced for July with 500 Participants जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जुलाई के प्रथम सप्ताह में, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai News23rd Begusarai District Taekwondo Competition Announced for July with 500 Participants

जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जुलाई के प्रथम सप्ताह में

समर सीजन मे खिलाड़ियों को बीस दिनों का विशेष आवासीय प्रशिक्षण अंतरराष्ट्रीय कोच देंगे च देंगे ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के 15 पंजीकृत क्लब एवं सरकारी व प्राइवेट स्कूल के 500 खिलाडी हिस्सा लेगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 18 May 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जुलाई के प्रथम सप्ताह में

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केन्द्र में जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन के अध्यक्षता मे बेगूसराय जिला ताइक्वांडो संघ की आम सभा की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि जीवन शक्ति ताइक्वांडो क्लब तेघड़ा की ओर से 23वीं बेगूसराय जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन जुलाई के प्रथम सप्ताह में होगा। दो दिवसीय प्रतियोगिता मे जिले भर के लगभग 500 बालक-बालिका खिलाड़ी भाग लेगे। साथ ही वर्ष 2025-26 में खिलाड़ियों की बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता, समर कैम्प, विशेष प्रशिक्षण शिविर, कोच सेमिनार आदि की चर्चा की गई। विशेष रुप से समर सीजन मे खिलाड़ियों को बीस दिनों का विशेष आवासीय प्रशिक्षण अंतरराष्ट्रीय कोच के द्वारा दिया जायेगा।

बैठक के दौरान बिहार ओलम्पिक संघ के नये निर्वितमान अध्यक्ष अजय कुमार को वीडियो कॉन्फ़्रसिंग के माध्यम से जिला ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारी एवं कोच ने बधाई दी। ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष रजनीश रंजन ने कहा कि संघ जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियो को तराशने के अभियान में समर्पित है। संघ का हमेशा से प्रयास है कि ताइक्वांडो का जिले मे विकास व विस्तार हो। संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के 15 पंजीकृत क्लब एवं सरकारी व प्राइवेट स्कूल के 500 खिलाडी हिस्सा लेगे। इस प्रतियोगिता मे स्वर्ण जीतने वाले खिलाडी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेगे। कल्याण केंद्र के उपाध्यक्ष वागीश आनंद ने बताया कि कल्याण केन्द्र खेल व खिलाड़ियो के प्रोत्साहन के लिए प्रयत्नशील रही है। जिला कोच मणिकांत ने कहा कि इस प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। इस बैठक मे संयुक्त सचिव अनिल कुमार, कार्यकारिणी सदस्य मो. फुरकान, वरीय प्राशिक्षक राम सुमरण, तेघडा क्लब के संयोजक श्याम किशोर, प्रशिक्षक तबरेज आलम, नीरज कुमार, महेन्द्र कुमार, श्याम कुमार राज, विकेश कुमार,धीरज कुमार, शिव कुमार, बादल कुमार, विश्वजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।