Severe Storms Cause Damage in Mandar Homes Destroyed and Lives Affected मांडर में तेज आंधी से कई घरों के एसबेस्टस उड़े, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSevere Storms Cause Damage in Mandar Homes Destroyed and Lives Affected

मांडर में तेज आंधी से कई घरों के एसबेस्टस उड़े

रविवार को मांडर के कई गांवों में तेज आंधी-बारिश आई। मुड़मा, मेशाल, सुरसा और मसमानो में घरों के एसबेस्टस उड़ गए। मसमानो में वज्रपात से एक गाय की मौत हो गई और एक महिला घायल हुई। प्रभावित परिवारों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 18 May 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
मांडर में तेज आंधी से कई घरों के एसबेस्टस उड़े

मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड के कई हिस्सों में रविवार की दोपहर आई तेज आंधी-बारिश से कई घरों के एसबेस्टस और छप्पर उड़ गए। सबसे अधिक नुकसान मुड़मा, मेशाल, सुरसा और मसमानो गांव में ज्यादा नुकसान हुआ है। इस दौरान कई घरों के एसबेस्टस उड़ गए और कई पेड़ भी उखड़कर गिर गए। वहीं मसमानो गांव में वज्रपात की चपेट में आने से बदरुद्दीन अंसारी की एक दुधारू गाय की मौत हो गई, जिसकी कीमत 60 हजार से अधिक बताई जा रही है। इसी गांव की 55 वर्षीय छेना उराइन वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गई। घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए मांडर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां देर शाम तक उसका इलाज चल रहा था।

इन लोगों का हुआ नुकसान मुड़मा गांव के बुधवा उरांव, लक्ष्मण उरांव, सुकरो उराइन, मेशाल गांव के मजीद अंसारी, सलीम अंसारी मसमानो गांव के जसमुद्दीन अंसारी सहित और कई लोगों के घर का एसबेस्टस उड़कर क्षतिग्रस्त हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।