Hindi Newsविदेश न्यूज़attack on Bangladesh air force base 1 killed What is Rohingya Connection

बांग्लादेश में एयरफोर्स बेस पर हमला, एक की मौत; सेना ने संभाला मोर्चा: रोहिंग्या से क्या नाता

बांग्लादेश की सेना ने इसकी पुष्टि की है कि सोमवार को कॉक्स बाजार जिले में वायुसेना अड्डे पर हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, ढाकाMon, 24 Feb 2025 03:05 PM
share Share
Follow Us on
बांग्लादेश में एयरफोर्स बेस पर हमला, एक की मौत; सेना ने संभाला मोर्चा: रोहिंग्या से क्या नाता

पड़ोसी देश बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जिले में वायु सेना अड्डे पर कुछ बदमाशों मे हमला बोल दिया है, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है। बांग्लादेश की सेना ने इसकी पुष्टि की है कि सोमवार को कॉक्स बाजार जिले में वायुसेना अड्डे पर हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान 30 वर्षीय स्थानीय व्यापारी शिहाब कबीर के रूप में की गई है, जिसकी कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के शासन संभालने के बाद यह पहला ऐसा हमला है। सेना ने वायुसेना अड्डे पर मोर्चा संभाल लिया है।

बांग्लादेश सशस्त्र बलों के जनसंपर्क प्रभाग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, "कॉक्स बाजार वायुसेना अड्डे से सटे समिति पारा के कुछ अपराधियों ने कॉक्स बाजार स्थित वायुसेना अड्डे पर हमला बोल दिया। बांग्लादेश वायुसेना इस संबंध में आवश्यक कदम उठा रही है।" जानकारी के अनुसार, यह हमला एक भूमि विवाद के कुछ घंटों बाद हुआ, जिसके कारण वायुसेना कर्मियों और स्थानीय निवासियों के बीच टकराव हुआ था।

टीबीएस न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि कॉक्स बाजार के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद सलाहुद्दीन ने भी पुष्टि की कि सोमवार की दोपहर स्थानीय लोगों और वायु सेना के जवानों के बीच झड़प हुई है। सलाहुद्दीन ने आगे कहा कि इस झड़प के कारणों की जांच दोनों पक्षों से बातचीत के जरिए की जाएगी और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर दायर याचिका खारिज, एससी ने क्या कहा
ये भी पढ़ें:ऐसा पहली बार हुआ 54 सालों में; बांग्लादेश और पाक में सीधा कारोबार, भारत पर असर
ये भी पढ़ें:बता दो कैसा रिश्ता रखना है, जयशंकर ने बांग्लादेश से पूछ लिया सीधा सवाल
ये भी पढ़ें:BSF ने भारत में अवैध रूप से घुसने पर छह बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार

बता दें कि यह वही इलाका है, जहां लाखों रोहिंग्याओं को बांग्लादेश ने बसा रखा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 10 लाख से ज्यादा रोहिंग्या शरणार्थी बांग्लादेश के कॉक्स बाज़ार जिले के अलग-अलग शिविरों में रह रहे हैं। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, झगड़े की शुरुआत एक जमीन विवाद से हुई। इसके बाद दोनों पक्षों की भिड़ंत हिंसक हो गई। स्थानीय लोगों ने सेना के जवानों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। सेना के जवानों ने भी पलटवार किया, जिसमें दोनों तरफ से लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने इस बात से इनकार नहीं किया है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें