BSF Arrested Six Bangladeshis for illegally entering India BSF ने भारत में अवैध रूप से घुसने पर छह बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsBSF Arrested Six Bangladeshis for illegally entering India

BSF ने भारत में अवैध रूप से घुसने पर छह बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार

  • पुलिस ने बताया कि शनिवार तड़के अज्ञात बदमाशों के एक समूह ने पूर्वी जैंतिया हिल्स जिले के उमकियांग गांव में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कई घरों में तोड़फोड़ की और संदेह है कि ऐसा करने वाले ये बदमाश बांग्लादेशी नागरिक हैं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
BSF ने भारत में अवैध रूप से घुसने पर छह बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार

मेघालय में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने छह बांग्लादेशियों को पकड़ा है, जिनमें से कुछ पहले मुंबई में राजमिस्त्री का काम करते थे। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इन सभी छह लोगों को शनिवार को तब पकड़ा गया जब वे रोजगार की तलाश में फिर मुंबई जाने के लिए बांग्लादेश से मेघालय पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ कर्मियों ने समन्वित अभियान चलाकर छह बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, उनमें से चार पश्चिमी जैंतिया हिल्स जिले में और दो दक्षिणी गारो हिल्स जिले में पकड़े गये। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि उनमें एक महिला भी है जिसने अपने पति का इलाज कराने के लिए मुंबई जाने की योजना बनायी थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी छह लोगों को संबंधित जिला पुलिस प्रशासन को सौंप दिया गया, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मेघालय की बांग्लादेश के साथ 443 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती है, जिसमें से लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा कठिन भौगोलिक आकृति, भूमि अधिग्रहण और अन्य मुद्दों के कारण बिना बाड़ के रह गया है।

पुलिस ने बताया कि शनिवार तड़के अज्ञात बदमाशों के एक समूह ने पूर्वी जैंतिया हिल्स जिले के उमकियांग गांव में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कई घरों में तोड़फोड़ की और संदेह है कि ऐसा करने वाले ये बदमाश बांग्लादेशी नागरिक हैं।

पुलिस के अनुसार इस संबंध में ग्रामप्रधान द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है जिसने बताया बदमाश ग्रामीणों की कई चीजें लेकर चंपत हो गये। पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू की है।

India vs Pakistan operation sindoor इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।