अमेरिका में 80 हजार लोगों की जाएगी नौकरी, ट्रंप-मस्क की जोड़ी ने बनाया प्लान
- Jobs Cut in USA: आपको बता दें कि ऐसा करना अमेरिका के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि वेटरन्स पहले से ही छंटनी का विरोध कर रहे हैं। अब तक हजारों कर्मचारियों और सैकड़ों अनुबंधों को खत्म कर दिया गया है।
Jobs Cut in USA: अमेरिका की सत्ता में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद से लगातार खर्चों में कटौती की जा रही है। इसके लिए कई देशों के फंड रद्द कर दिए गए। वहीं, लोगों की नौकरियां भी खत्म की जा रही हैं। इसके लिए दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की अगुवाई में DOGE की स्थापना की गई है, जिसका काम खर्चों में कटौती के बारे में योजना बनाना है। अब खबर आ रही है कि अमेरिका में 80 हजार से अधिक लोगों की नौकरी छीनने की तैयारी चल रही है। इसके लिए वेटरन्स अफेयर (VA) विभाग अपने संगठन में बड़े बदलाव की योजना बना रहा है।
वीए के चीफ ऑफ स्टाफ क्रिस्टोफर साइरेक ने मंगलवार को एजेंसी के शीर्ष अधिकारियों से कहा कि उनका लक्ष्य कर्मचारियों की संख्या को 2019 के स्तर (लगभग 400,000) तक घटाना है। इसके लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की आवश्यकता होगी। आपको बता दें कि जो बाइडेन के कार्यकाल में वेटरन्स अफेयर का विस्तार हुआ था। इसके अलावा, 2022 के PACT एक्ट के तहत बर्न पिट्स से प्रभावित वेटरन्स के लिए भी अधिक सेवाएं दी गई थीं।
अधिकारियों को अगस्त में पुनर्गठन के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। इसमें कार्यबल को मिशन और संशोधित संरचना के अनुसार आकार दिया जाएगा। व्हाइट हाउस के डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशियेंसी के साथ मिलकर इस योजना को लागू करने की बात भी कही गई है, ताकि ट्रंप प्रशासन के लक्ष्यों को प्रभावी और व्यवस्थित तरीके से पूरा किया जा सके। यह रिपोर्ट पहले गवर्नमेंट एग्जीक्यूटिव द्वारा प्रकाशित की गई थी।
वेटरन्स अफेयर सचिव डग कॉलिन्स ने बुधवार दोपहर एक वीडियो में कहा कि चीजें बदलनी चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कर्मचारियों की छंटनी का मतलब वेटरन्स की स्वास्थ्य देखभाल या लाभ में कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा, "यह प्रशासन अंततः वेटरन्स को वह देगा जो वे चाहते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप वाशिंगटन में पीढ़ियों का बदलाव लाने के लिए एक जनादेश लेकर आए हैं और यही हम वीए में लाने जा रहे हैं।"
आपको बता दें कि ऐसा करना अमेरिका के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि वेटरन्स पहले से ही छंटनी का विरोध कर रहे हैं। अब तक हजारों कर्मचारियों और सैकड़ों अनुबंधों को खत्म कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।