Monthly Crime Review Meeting Held Under SP Anudeep Singh अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन, एसपी ने अप्रैल माह में किए गए कार्यो का किया समीक्षा, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsMonthly Crime Review Meeting Held Under SP Anudeep Singh

अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन, एसपी ने अप्रैल माह में किए गए कार्यो का किया समीक्षा

कोडरमा में एसपी अनुदीप सिंह की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में अप्रैल माह के कार्यों की समीक्षा की गई। एसपी ने लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन, वाहन चोरी पर अंकुश,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 14 May 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन, एसपी ने अप्रैल माह में किए गए कार्यो का किया समीक्षा

कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसपी अनुदीप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन एसपी सभागार में किया गया। बैठक में एसपी ने अप्रैल माह में किए गए कार्यो की समीक्षा की। एसपी ने पिछले दो माह में थाना प्रभारियों द्वारा किए गए कार्यो की समीक्षा की। जबकि अप्रैल माह में सभी कांडों की समीक्षा के बाद लंबित कांडो का शीघ्र निष्पादन करने, प्रतिवेदित सभी कांडो का निष्पादन करते हुए अंतिम प्रपत्र समर्पित करने, डीएसपी व इंस्पेक्टर प्रभाग को लंबित सभी पर्वेक्षण प्रतिवेदन एक सप्ताह में समर्पित करने के साथ अवैध बालू, पत्थर, कोयला परिवहन आदि पर भी पूर्णत: रोक लगाने, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, बैंक, एटीम, ज्वेलरी शॉप आदि स्थानों के आसपास नियमित पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया।

सभी थाना प्रभारी को विशेष अभियान चलाकर लंबित वारंट, कुर्की का निष्पादन करने, यातायात नियमों का अनुपालन कराने आदि का निर्देश दिया गया। एसपी ने अंतराज्यीय और अंतर जिला चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच चलाने,जन शिकायत समाधान से संबंधित सभी कांडो का निष्पादन करने का आदेश दिया। बैठक में पुलिस सभा का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस संबंधी समस्याओं का समाधान से संबंधित निर्देश भी दिया गया। बैठक में एसडीपीओ अनिल सिंह, मुख्यालय डीएसपी रतिभान सिंह, डीएसपी दिवाकर कुमार समेत सभी थाना प्रभारी,पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।