Family Returns Home to Find House Ransacked and Valuables Stolen घर का ताला तोड़कर हजारों की चोरी, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsFamily Returns Home to Find House Ransacked and Valuables Stolen

घर का ताला तोड़कर हजारों की चोरी

Sultanpur News - कुड़वार के राम बिहारी अपने पैतृक गांव में भाई की शादी में शामिल होने गए थे। लौटने पर घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला और बक्से का ताला टूटा हुआ था। चोर ने छत से घुसकर 80 हजार रुपये और गहने चुरा लिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 14 May 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
घर का ताला तोड़कर हजारों की चोरी

कुड़वार, संवाददाता। भाई की शादी में शामिल होने अपने पैतृक गांव गया परिवार जब वापस लौटा तो घर का सारा सामान बिखरा देख हतप्रभ रह गया। घर से हजारों रुपए के सामान भी गायब था। पीड़ित ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। स्थानीय थाना क्षेत्र के चंदौकी रोड अलीगंज मजरे सरैया पूरे बिसेन के कस्थुनी पश्चिम निवासी राम बिहारी पुत्र संतराम घर बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। नौ मई को पैतृक गांव में भाई की शादी में शामिल होने के लिए घर में ताला बंद कर परिवार के साथ गए हुए थे।

मंगलवार को सुबह राम बिहारी परिवार के साथ जब वापस आए और ताला खोलकर अंदर गए तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। बक्से का ताला टूटा हुआ था। चोर छत से अन्दर घुस कर घटना को अंजाम दिया। पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बक्शे में रखा गहने और 80 हजार रूपया चोर ले गए। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।