Fake Candidate Caught During UG First Semester Exam at St Columba College Hazaribagh संत कोलंबा कॉलेज में यूजी फर्स्ट सेमेस्टर में फर्जी परीक्षार्थी धराया, पुलिस को किया सुपुर्द, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsFake Candidate Caught During UG First Semester Exam at St Columba College Hazaribagh

संत कोलंबा कॉलेज में यूजी फर्स्ट सेमेस्टर में फर्जी परीक्षार्थी धराया, पुलिस को किया सुपुर्द

हजारीबाग के संत कोलम्बा कॉलेज में यूजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। वह दूसरे छात्र के बदले परीक्षा दे रहा था। परीक्षा नियंत्रक ने उसे एक्सपेल्ड कर दिया और कोर्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 14 May 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
संत कोलंबा कॉलेज में यूजी फर्स्ट सेमेस्टर में फर्जी परीक्षार्थी धराया, पुलिस को किया सुपुर्द

हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। संत कोलम्बा कॉलेज में मंगलवार को आयोजित यूजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया । वह फर्जी परीक्षार्थी एक दूसरे लड़के के बदले में परीक्षा दे रहा था। इस संबंध में काॅलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रदीप प्रसाद ने बताया कि हमने उस परीक्षार्थी को एक्सपेल्ड कर दिया जिसके बदले फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था। साथ ही उस फर्जी को कोर्रा पुलिस के हवाले कर दिया। कहा कि परीक्षा चल रही है लेकिन मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल नहीं होने की वजह से एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया। कोर्रा पुलिस ने बताया कि जिस लड़के को संत कोलंबा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक के कहने पर थाना लाया था उसको छोड़ दिया है।

वह कोई प्रतियोगी परीक्षा में शामिल नहीं हुआ है। जिस पर ठोस कार्रवाई की जा सकती। इस संबंध में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज मांझी ने बताया कि विवि की ओर से आयोजित प्रथम समसत्र की परीक्षा के संबंध में जिलावार प्रशासन को सूचित कर दिया है। संत कोलंबा कॉलेज में उक्त घटना के संबंध में कोई लिखित सूचना काॅलेज से प्राप्त नहीं हुई है। टेलीफोनिक जानकारी कुछ मिली है। जिस पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आगे से ऐसी घटना नहीं हो विवि प्रशासन की ओर से सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही संबंधित लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है। जो काम जिस स्तर पर होना चाहिए अगर उस स्तर पर किसी भी वजह से नहीं हो सका तो समय रहते उससे संबंधित पदाधिकारी के संज्ञान लाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।