Elderly Man Killed in Brawl Over Children s Fight in Kannauj वृद्ध की लाठी डंडों से पीटकर हत्या में चार पर रिपोर्ट, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsElderly Man Killed in Brawl Over Children s Fight in Kannauj

वृद्ध की लाठी डंडों से पीटकर हत्या में चार पर रिपोर्ट

Kannauj News - कन्नौज के दाईपुर गांव में बच्चों के झगड़े को लेकर विवाद के दौरान एक वृद्ध की लाठी-डंडों से हत्या कर दी गई। इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 14 May 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
वृद्ध की लाठी डंडों से पीटकर हत्या में चार पर रिपोर्ट

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव दाईपुर में बच्चों के झगड़े को लेकर विवाद में हुई मारपीट के दौरान वृद्ध पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि मारपीट में महिला समेत दो लोग घायल हो गए थे। मामले में तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दाईपुर निवासी रामकुमार पुत्र लालमन ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि सोमवार की देर रात बच्चों के बीच झगड़ा हो गया था। इसको लेकर परिवार के ही अमरनाथ पुत्र श्री कृष्ण, दिनेश व आदेश पुत्र रामचंद्र सहित सुरजीत पुत्र अमरनाथ उसके दरवाजे पर पहुंच गए।

यह लोग गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर इन लोगों ने उसके पिता लालमन पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। हमले में घायल लालमन की मौके पर ही मौत हो गई। बीच बचाव करने पहुंची उसकी मां रामवती एवं रामकुमार की भी इन लोगों ने पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।