वृद्ध की लाठी डंडों से पीटकर हत्या में चार पर रिपोर्ट
Kannauj News - कन्नौज के दाईपुर गांव में बच्चों के झगड़े को लेकर विवाद के दौरान एक वृद्ध की लाठी-डंडों से हत्या कर दी गई। इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया...

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव दाईपुर में बच्चों के झगड़े को लेकर विवाद में हुई मारपीट के दौरान वृद्ध पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि मारपीट में महिला समेत दो लोग घायल हो गए थे। मामले में तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दाईपुर निवासी रामकुमार पुत्र लालमन ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि सोमवार की देर रात बच्चों के बीच झगड़ा हो गया था। इसको लेकर परिवार के ही अमरनाथ पुत्र श्री कृष्ण, दिनेश व आदेश पुत्र रामचंद्र सहित सुरजीत पुत्र अमरनाथ उसके दरवाजे पर पहुंच गए।
यह लोग गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर इन लोगों ने उसके पिता लालमन पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। हमले में घायल लालमन की मौके पर ही मौत हो गई। बीच बचाव करने पहुंची उसकी मां रामवती एवं रामकुमार की भी इन लोगों ने पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।