Palamu District Athletics Competition 150 Participants Showcase Talent at GLA Stadium एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 150 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPalamu District Athletics Competition 150 Participants Showcase Talent at GLA Stadium

एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 150 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित सीनियर बालक बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता जीएलए एथलेटिक्स स्टेडियम में संपन

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 14 May 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 150 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में सीनियर बालक-बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता मंगलवार को कराई गई। शहर के जीएलए एथलेटिक्स स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से 150 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। 10000 मीटर की दौड़ के साथ प्रतियोगिता का आरंभ मुख्य अतिथि सह पलामू जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष कमलानंद दुबे और कसियाडीह मध्य विद्यालय के प्राचार्य गोविंद प्रसाद ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। अतिथि के रूप में अज्जू हसन सिद्धकी और दीपक कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, 5000 मीटर दौड़ 10000 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉट पुट थ्रो, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो आदि कराई गई।

संचालन एथलेटिक्स कोच मोनू कुमार, प्रीति कुमारी, शिवानी कुमारी, मोहित कुमार, एल कुजूर, राखी कुमारी, गोसिया परवीन, आर्यन कुमार, विवेक पासवान, सोनू कुमार, निरंजन कुमार आदि ने किया। एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव के सचिव संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 25 व 25 मई को हजारीबाग स्टेडियम में प्रस्तावित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।