Notification Icon
Hindi Newsहरियाणा न्यूज़bjp sankalp patra for haryana assembly elections launched by jp nadda

5 लाख आवास, 2 लाख नौकरी, छात्राओं को स्कूटी; हरियाणा में भाजपा के संकल्प पत्र में 20 बड़े वादे

  • भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने कांग्रेस की 7 गारंटियों के मुकाबले 20 संकल्प पेश किए हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमने 2014 में जो वादे किए थे, वे सारे पूरे किए हैं। हम जो भी वादा करते हैं, उस पर अमल करते हैं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 06:55 AM
share Share

भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में यह संकल्प पत्र जारी किया गया है। कांग्रेस की 7 गारंटियों के मुकाबले भाजपा ने कुल 20 वादे करते हुए प्रदेश के कायाकल्प के संकल्प की बात कही है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमने 2014 में जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमने इतने काम किए हैं कि दिल्ली से रोहतक तक पहुंचने में मुझे डेढ़ घंटे ही लगे। इससे दिखता है कि हमने राज्य में कितने ज्यादा काम किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में रेलवे का बजट तो पहले के मुकाबले 9 गुना ज्यादा बढ़ गया है। आइए जानते हैं, भाजपा ने किए क्या-क्या वादे… 

1. संकल्प पत्र में वादा किया गया है कि 36 बिरादरियों के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड का गठन होगा।

2. अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण छात्राओं को स्कूटर देने का वादा।

3. सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों को 25 लाख तक के कर्ज का प्रस्ताव

4. सभी हरियाणवी अग्निवीरों को सरकारी नौकरी

5. 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद की जाएगी।

6. हर जिले में ओलंपिक खेलों की ट्रेनिंग का आयोजन।

7. हरियाणा में महिलाओं को 2100 रुपये की रकम दी जाएगी।

8. राज्य में 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा।

9. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख पीएम आवास दिए जाएंगे।

10. सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस की सेवा मुक्त।

11. हर घर गृहिणी योजना के तहत सभी महिलाओं को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी।

12. भाजपा ने वादा किया है कि DA और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि।

13. भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत।

14. दिल्ली से रोहतक, पानीपत, पलवल, धारूहेड़ा के बीच रैपिड रेल सेवा शुरू करने का भी वादा किया गया है।

15.  राज्य के 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड।

16. दक्षिण हरियाणा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क तैयार किया जाएगा।

17. हरियाणा के सभी एससी और ओबीसी छात्रों को किसी भी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने पर छात्रवृत्ति।

18. भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत।

19. चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की गारंटी। 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए अलग से 5 लाख के फंड की सुविधा।

20. हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करने की योजना।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें