Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Hasan Mahmud Reveled IND vs BAN day 2 Plan Bangladesh wants to restrict India to under 400

चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन क्या होगा BAN का प्लान? हसन महमूद बोले- अगर हम उन्हें 400 से पहले…

  • हसन महमूद ने मैच के बाद कहा कि अगर उनके गेंदबाज अपनी कमर कस लें तो बांग्लादेश भारत को 400 से कम के स्कोर पर आउट कर सकता है। पहले दिन भारत ने अश्विन-जडेजा के दम पर 6 विकेट खोकर 339 रन बनाए।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Sep 2024 01:03 AM
share Share

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन सुर्खियां बटोरने वाले बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज हसन महमूद ने मैच के बाद कहा कि अगर उनके गेंदबाज अपनी कमर कस लें तो बांग्लादेश भारत को 400 से कम के स्कोर पर आउट कर सकता है। चेन्नई टेस्ट के पहले दिन की शुरुआत मेहमानों के लिए शानदार रही थी। हसन की आग उगलती गेंदबाजी के दम पर भारत 34 के स्कोर पर रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली का विकेट गंवा बैठा था। वहीं टीम ने 144 पर अपने 6 बल्लेबाज खो दिए थे। मगर इसके बाद आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के बीच हुए 195 रनों की साझेदारी ने भारत की मैच में वापसी करवाई। पहले दिन का खेल खत्म होते-होते भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन है। अश्विन 102 और जडेजा 86 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़े:19 तारीख को फिर गरजा ट्रेविस हेड का बल्ला, मार्नस लाबुशेन संग लगाई आग

हसन महमूद ने पहले दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुझे लगता है कि अगर हम उन्हें 400 से पहले आउट कर सकें तो यह हमारे लिए अच्छा होगा। विकेट अब बल्लेबाजी के लिए बहुत आसान है और हालात बल्लेबाजों के अनुकूल हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि कैसे भारत पर दबाव बनाया जाए। उम्मीद है कि हम ऐसा कर पाएंगे।”

महमूद ने माना कि बांग्लादेश की लाइन लेंथ थोड़ी अनियमित हो गई और इसलिए, खासकर अंतिम सत्र में रन लुटाए। लेकिन उन्होंने यह भी माना कि उनकी टीम वापसी का दम रखती है और अगर वे दूसरे दिन शुरुआती विकेट चटका लें तो दबाव वापस भारत पर होगा।

ये भी पढ़े:BAN पर आईसीसी ठोक सकता है जुर्माना! नहीं गवारा होगी उनकी ये हरकत

महमूद ने कहा, "हम अपनी गेंदबाजी में थोड़ा और अनुशासित हो सकते थे। हम सही दिशा में गेंदबाजी करने और विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लय भारत के साथ है, लेकिन अगर हम कोशिश करें तो हम उन्हें 400 से कम स्कोर पर आउट कर सकते हैं। अगर हम शुरुआती सफलताएं हासिल कर लेते हैं तो हम वापसी कर सकते हैं। पिच सपाट है, लेकिन अगर आप अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो बल्लेबाजों पर नियंत्रण रखना संभव है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें