ऑपरेशन सिंदूर : देश विरोधी पोस्ट करने के लिए गुजरात में 14 लोगों पर केस, होगी सख्त कार्रवाई
गुजरात में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट करने के लिए 14 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों में एक व्यापारी और सरदार पटेल सम्मान संकल्प आंदोलन समिति का संयोजक भी शामिल है।

गुजरात में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट करने के लिए 14 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों में एक व्यापारी और सरदार पटेल सम्मान संकल्प आंदोलन समिति का संयोजक भी शामिल है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। इस दौरान सोशल मीडिया पर देश विरोधी सामग्री पोस्ट करने के लिए गुजरात पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आरोपियों में एक व्यापारी और सरदार पटेल सम्मान संकल्प आंदोलन समिति का संयोजक शामिल है। आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक इन 14 मामलों में से खेड़ा और कच्छ जिलों में दो-दो जबकि जामनगर, जूनागढ़, वलसाड, बनासकांठा, आणंद, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, पाटन और पंचमहल जिलों में एक-एक मामला दर्ज किया गया। इन 14 आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञप्ति में बताया गया कि आरोपियों ने देश विरोधी पोस्ट शेयर किए थे, जो सेना का मनोबल तोड़ सकते थे और लोगों के बीच दुश्मनी पैदा कर सकते थे।
गुजरात पुलिस पिछले सप्ताह से ही राज्य के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय के निर्देशों के बाद सोशल मीडिया पर निगरानी रख रही है। विज्ञप्ति के मुताबिक, पुलिस महानिदेशक ने ऐसे तत्वों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।