Murder Investigation Launched After Young Man s Body Found in Farrukhabad Pond तालाब में पड़ा मिला युवक का शव, हत्या का आरोप, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsMurder Investigation Launched After Young Man s Body Found in Farrukhabad Pond

तालाब में पड़ा मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में नलकूप कालोनी के पास तालाब में एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय सागर के रूप में की गई है, जो दो दिन पहले घर से निकला था। पुलिस ने हत्या के शक में तीन लोगों पर जांच शुरू की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 29 April 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
तालाब में पड़ा मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

फर्रुखाबाद, संवाददाता। नलकूप कालोनी के नजदीक तालाब में सोमवार की सुबह एक युवक का शव पड़ा पाया गया। वह दो दिन पहले घर से निकला था। तीन लोगों पर हत्या का शक जताया गया है। घटना को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल की। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। सुबह को जब तालाब में शव पड़ा पाया गया तो ऐसे में आस पास के लोगों की भीड़ लग गयी। जानकारी पाकर फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस के अलावा सीओ सिटी भी मौके पर पहुंची। टीम को भी भी बुला लिया गया। पानी से शव निकाला गया। शव की पहचान पपियापुर गांव निवासी 30 वर्षीय सागर के रूप में की गयी। पत्नी सीमा ने बताया कि 26 अप्रैल की शाम 5 बजे पति घर से काम की पूछने के लिए गए थे। इसके बाद वह लौटकर वापस नही आये। 27 अप्रैल को भी उनका पता नहीं चला। ऐसे में थाना पुलिस को जानकारी भी दी गयी पर पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। अब जब शव मिला है तो पुलिस की टीम पहुंची है। यह कहकर पत्नी परेशान हो गयी। उसने आरोप भी लगाये। पुलिस टीम को बताया गया कि पति की मौत पर तीन लोगों पर शक है। इनके नाम भी पुलिस को बताये गये हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश ने बताया कि जो घटना हुयी हैउसको देखते हुये पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इससे मौत का कारण साफ होगा। जिन लोगों के नाम बताये गये हैं उसको लेकर भी जानकारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।