मुड़ने वाले फोन पर ₹20 हजार का कूपन डिस्काउंट, 50MP ट्रिपल कैमरा और फास्ट चार्जिंग भी
टेक्नो का फोल्डेबल कैमरा वाला स्मार्टफोन Tecno Phantom V Fold 2 ग्राहकों को खास डिस्काउंट पर मिल रहा है। इस डिवाइस पर 20 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया गया है।
फोल्डेबल स्मार्टफोन्स नया ट्रेंड हैं और इनके साथ एकसाथ दो डिवाइसेज- फोन और टैबलेट दोनों का मजा मिल जाता है। हालांकि नई टेक्नोलॉजी और इनोवेटिव बिल्ड के चलते ऐसे स्मार्टफोन्स की कीमत ज्यादा है। खास बात यह है कि चाइनीज ब्रैंड टेक्नो के पावरफुल फोन Tecno Phantom V Fold 2 को बड़े डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। आइए इस फोन पर मिल रही डील्स के बारे में जानकारी देते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Phantom V Fold 2 को तगड़े डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। इस फोन पर अब तक का सबसे बड़ा कूपन डिस्काउंट मिल रहा है और इसके साथ Tecno Phantom V Pen भी फ्री ऑफर किया जा रहा है। इस फोन पर कई बैंक ऑफर्स का फायदा मिल रहा है और इसे नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है। ग्राहक अलग से एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी ले सकते हैं।
खास ऑफर्स के साथ खरीदें Phantom V Fold 2
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर Phantom V Fold 2 को 99,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। यह डिवाइस के 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत है। इसपर 20 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत 79,999 रुपये रह जाएगी। Canara Bank Credit Card से पेमेंट करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है और फोन 78,999 रुपये में आपका हो सकता है।
ग्राहकों को पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में अधिकतम 48,850 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन के हिसाब से निर्धारित होती है। फोल्डेबल फोन के साथ 1,999 रुपये कीमत का Tecno Phantom V Pen फ्री मिल रहा है। यह दो कलर ऑप्शंस- रिपलिंग ब्लू और कार्स्ट ग्रीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
Tecno Phantom V Fold 2 के स्पेसिफिकेशंस
टेक्नो फोल्डेबल में अंदर 7.85 इंच का मुड़ने वाला LTPO Flexible AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा बाहर 6.42 इंच का 3D कर्व्ड कवर डिस्प्ले मिलता है। इस डिवाइस में अल्ट्रा-HD पेंटा कैमरा सेटअप मिलता है। बैक पैनल पर 50 OIS+50MP+50MP कैमरा सेटअप के अलावा कवर डिस्प्ले और मेन डिस्प्ले दोनों पर 32MP कैमरे मिलते हैं। इसे फैंटम V पेन का सपोर्ट दिया गया है और इसमें ढेर सारे AI फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है।
पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए इसमें Mediatek Dimensity 9000+ प्रोसेसर मिलता है। इस डिवाइस में 5750mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और इसे 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसे 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी ऑफर किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।