Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp low light mode can make your face lit up during video calls here is how to use it

कम रोशनी में वीडियो कॉल करने पर चमकेगा आपका चेहरा, WhatsApp में ऐसे यूज करें लो-लाइट मोड

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में खास लो-लाइट मोड फीचर शामिल किया गया है। इसकी मदद से यूजर्स आसानी से कम रोशनी में भी वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं और उनका चेहरा चमकेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 12:14 PM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने हाल ही में एक नया फीचर अपने ऐप में शामिल किया है। यह फीचर कम रोशनी में भी वीडियो कॉल की क्वॉलिटी को बेहतर बनाता है। इस फीचर के आने से अब यूजर्स कम रोशनी होमे पर भी अपने दोस्तों और परिवार के लोगों से अच्छे से बात कर सकेंगे और नया फीचर यूजर्स के चेहरे को चमका देगा।

आखिर क्या है लो-लाइट मोड?

लो-लाइट मोड एक ऐसा फीचर है जो कम रोशनी में आपके डिवाइस के कैमरे से आने वाले वीडियो सिग्नल को बढ़ा देता है और स्क्रीन को चमकाता है। इससे आपके चेहरे पर ज्यादा रोशनी पड़ती है और आपकी वीडियो कॉल की क्वॉलिटी बेहतर हो जाती है।

ये भी पढ़ें:बोरिंग WhatsApp की हुई छुट्टी, अब ऐप में जैसी चाहें वैसी चैट थीम लगा पाएंगे आप

लो-लाइट मोड को कैसे इनेबल करें?

लो-लाइट मोड को इनेबल करने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

WhatsApp खोलें: अपने फोन में WhatsApp लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और इसे ओपेन करें।

वीडियो कॉल करें: किसी भी कॉन्टैक्ट को चुनकर उसे वीडियो कॉल करें।

सेटिंग्स आइकन ढूंढें: वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन पर आपको एक सेटिंग्स आइकन (मैजिक वांड जैसा) दिखाई देगा। इस आइकन पर टैप करें।

लो-लाइट मोड को इनेबल करें: सेटिंग्स में आपको लो-लाइट मोड का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन को इनेबल कर दें।

लो-लाइट मोड के फायदे

नए लो-लाइट मोड के साथ कम रोशनी में भी आपकी वीडियो कॉल की क्वॉलिटी बेहतर हो जाएगी। इसके अलावा आपका चेहरा वीडियो कॉल में ज्यादा साफ दिखाई देगा। साफ है कि इसके चलते आपका वीडियो कॉलिंग का अनुभव कहीं बेहतर हो जाएगा और कम लाइट होने पर परेशान नहीं होना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:WhatsApp में आए पांच कमाल फीचर्स, लिस्ट देखते ही यूज करना शुरू कर देंगे आप

साथ ही अगर आप अच्छी कॉल क्वॉलिटी चाहते हैं तो वीडियो कॉल के दौरान अपने फोन को स्टेबल रखें। ऐसा करने से आपकी वीडियो कॉल क्वॉलिटी बेहतर हो जाएगी। इसके अलावा अच्छा इंटरनेट कनेक्शन यूज करना और फोन को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखना भी जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें