Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़watch IPL 2024 on a big 100 inch virtual screen with JioDive 360 degree VR headset

100 इंच की बड़ी स्क्रीन पर देखें IPL 2024 के सारे मैच, केवल ₹1295 में बन जाएगा काम

अगर बड़ी स्क्रीन पर IPL 2024 के मैच देखना चाहते हैं तो आपको बड़ा स्मार्ट टीवी खरीदने के बजाय JioDive 360 degree VR Headset खरीदने की जरूरत है। इसे 1300 रुपये से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 March 2024 03:07 PM
share Share

क्रिकेटप्रेमियों के लिए साल का सबसे बड़ा इवेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 शुरू होने जा रहा है और इसे सबसे बड़ी स्क्रीन पर देखने का इंतजाम बेहद सस्ते में किया जा सकता है। एक ऐसा खास डिवाइस है, जिसे इस्तेमाल करते हुए यूजर्स ऐसे क्रिकेट मैच देख पाएंगे मानो वे खुद स्टेडियम में बैठे हों। ऐसा JioDive VR हेडसेट की मदद से किया जा सकेगा।

रिलायंस जियो ने पिछले साल अपने यूजर्स को इमर्सिव वीडियो एक्सपीरियंस देने के लिए JioDive 360 ड्रिग्री VR हेडसेट लॉन्च किया था और इसे बेहद कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। IPL के नए सीजन को बिल्कुल करीब से खरीदने का मौका इसके साथ मिलेगा। यूजर्स इस हेडसेट से क्रिकेट के अलावा मूवीज, वीडियोज और वेब सीरीज जैसा दूसरा कंटेंट भी वर्चु्अल रिएलिटी में देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:अब स्मार्ट टीवी पर Free में देखें Amazon Prime, ऐसे पाएं 20 से ज्यादा OTT का मजा

सामने दिखेगी 100 इंच जितनी स्क्रीन

बड़ी स्क्रीन पर क्रिकेट देखने के लिए वैसे तो बड़ा स्मार्ट टीवी खरीदना होगा और 55 इंच जितनी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी भी करीब 50 हजार रुपये जितनी शुरुआती कीमत पर मिलते हैं। वहीं, JioDive VR हेडसेट के साथ 100 इंच का वर्चुअल डिस्प्ले बन जाता है। इस डिवाइस को Reliance Digital स्टोर, JioMart या फिर Amazon से केवल 1,295 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है।

Jio Immerse ऐप की मदद से यूजर्स को इस VR हेडसेट का पूरा फायदा मिलेगा। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करते हुए आप अपने स्मार्टफोन कं कंपैटिबिलिटी चेक कर सकते हैं। हालांकि, 360 डिग्री में IPL देखना हो तो आपके फोन में Jio SIM लगा होना या फिर JioFiber कनेक्शन जरूरी है। कंपनी इस हेडसेट पर 3 महीने की वारंटी भी ऑफर कर रही है।

ये भी पढ़ें:FREE में चाहिए Netflix का मजा? इस सबसे सस्ते प्लान से करें रीचार्ज; डेली डाटा भी

फ्री में देख सकेंगे IPL 2024 के मैच

आपको बता दें, 22 मार्च से शुरू हो रहे IPL टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण ग्राहक JioCinema ऐप पर देख सकेंगे। यह बिल्कुल फ्री है और VR हेडसेट के साथ यूजर्स Jio Immerse ऐप पर स्विच कर सकेंगे। इस VR हेडसेट को आंखों पर पहनने के बाद मैच देखने का मजा कई गुना बढ़ जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें