कन्फर्म: 50MP सेल्फी कैमरा, क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले, अंडरवाटर फोटोग्राफी के साथ आ रहा Vivo V50e Vivo V50e Teased in India with 50MP Front and Rear Cameras IP69 Rating Quad Curved OLED Display, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo V50e Teased in India with 50MP Front and Rear Cameras IP69 Rating Quad Curved OLED Display

कन्फर्म: 50MP सेल्फी कैमरा, क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले, अंडरवाटर फोटोग्राफी के साथ आ रहा Vivo V50e

वीवो का नया कैमरा सेंटर फोन Vivo V50e भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। वीवो V50e में OIS के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर, अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड, वेडिंग पोर्टेट स्टूडियो के साथ आ रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 02:52 PM
share Share
Follow Us on
कन्फर्म: 50MP सेल्फी कैमरा, क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले, अंडरवाटर फोटोग्राफी के साथ आ रहा Vivo V50e

वीवो ने आधिकारिक तौर पर भारत में V50e के लॉन्च की घोषणा कर दी है। अभी तक, वीवो V50e के लिए कोई आधिकारिक रिलीज़ डेट की पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन अब लॉन्च से पहले ब्रांड ने फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और डिवाइस के डिज़ाइन की पुष्टि कर दी की है। वीवो V50e इस महीने भारत में लॉन्च होने वाला वीवो की V सीरीज़ का दूसरा स्मार्टफोन है, पहला वीवो V50 था।

Vivo V50e की कीमत (लीक)

वीवो V50e अप्रैल के दूसरे हफ्ते में भारत में लॉन्च होगा। लॉन्च के बाद, वीवो V50e भारत में अमेजन के जरिए सेल के लिए उपलब्ध होगा क्योंकि ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म पर डिवाइस के लिए आधिकारिक पेज पहले ही बनाया जा चुका है। कई टिपस्टर्स के मुताबिक भारत में वीवो V50e की कीमत 30,000 रुपये से कम होगी। याद दिला दें कि भारत में वीवो V40e की कीमत 26,999 रुपये में पेश हुआ था।

ये भी पढ़ें:4 अप्रैल को आ रहा Eye-Care डिस्प्ले, 52000mAh बैटरी, 12GB रैम वाला सस्ता फोन

Vivo V50e के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

अमेजन के टीज़र पेज से पता चलता है कि वीवो V50e में क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ वीवो V50 जैसा ही डिज़ाइन होगा। फोन में डुअल-टोन पर्पल और व्हाइट फिनिश होगी, जिसे सैफायर ब्लू नाम दिया गया है, जिसमें कैमरा आइलैंड में दो लेंस और गोलाकार ऑरा लाइट होगी।

Vivo V50e में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

कैमरा की बात करें तो वीवो V50e में OIS के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 116-डिग्री FOV के साथ 8MP अल्ट्रावाइड लेंस होने की बात कही गई है। आगे की तरफ, वीवो V50e में ऑटोफोकस के साथ 50MP का सेल्फी कैमरा होगा। वीवो V50e में पोर्ट्रेट मोड हैं, जबकि फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।

फोन में 7.3mm अल्ट्रा-स्लिम है। इसमें धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68+IP69 रेटिंग भी है और यह अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड के साथ आता है। वीवो वी50ई में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 SoC के साथ 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज होने की उम्मीद है। इसमें 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5600mAh की बैटरी हो सकती है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.77-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले होने की भी उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! अप्रैल में आ रहे ये 7 दमदार Phones, 7300mAh की तगड़ी बैटरी-कैमरा से लैस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।