Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़this is the cheapest reliance jio plan offering unlimited 5G data

Jio यूजर्स के मजे-मजे! सबसे सस्ते में अनलिमिटेड 5G डाटा दे रहा है ये प्लान

रिलायंस जियो एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा दे रहा है। अगर आप बिना किसी लिमिट के डाटा इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हम 5G नेटवर्क पर सबसे सस्ते प्लान की जानकारी दे रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 10:09 AM
share Share
Follow Us on

रिलायंस जियो की ओर से देशभर में 5G सेवाएं रोलआउट कर दी गई हैं और एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड डाटा का फायदा दिया जा रहा है। अगर आपको भी अनलिमिटेड 5G का मजा चाहिए तो ऐसे प्लान्स से रीचार्ज करना होगा, जो 4G यूजर्स को कम से कम 2GB डेली डाटा ऑफर करते हैं। ऐसे में हम आपको उस प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, जो सबसे सस्ते में अनलिमिटेड 5G का मजा दे रहा है।

अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा उन एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को दिया जा रहा है, जिन्होंने 2GB या इससे ज्यादा डेली डाटा वाले प्लान्स से रीचार्ज कर रखा है। इसके अलावा यूजर्स के पास 5G स्मार्टफोन और उनके क्षेत्र में कंपनी की 5G सेवाएं उपलब्ध होना जरूरी है। अगर आप एलिजिबल हैं तो आपको डेली डाटा की टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप जब चाहें, जितना चाहें इंटरनेट या मोबाइल डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Jio ने दी खुशियों की सौगात, अब केवल 11 रुपये में अनलिमिटेड डाटा का मजा

Jio का सबसे सस्ता अनलिमिटेड 5G प्लान

जियो सब्सक्राइबर्स के लिए सबसे सस्ता अनलिमिटेड 5G प्लान 349 रुपये का है। इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 4G सब्सक्राइबर्स को 2GB डेली डाटा का फायदा दिया जा रहा है। वहीं, एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है। इसके अलावा यूजर्स सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं और यह प्लान रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी देता है।

 

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स के लिए 10 OTT सेवाएं एकदम FREE, ₹200 से कम में बन जाएगा काम

प्लान 4G यूजर्स को कुल 56GB डाटा देता है लेकिन वहीं 5G यूजर्स को बिना किसी लिमिट के डाटा इस्तेमाल करने का विकल्प मिल जाता है। यह प्लान जियो ऐप्स का ऐक्सेस भी देता है, जिनकी लिस्ट में JioTV, JioCinema और JioCloud वगैरह शामिल हैं। वैसे तो ढेर सारे प्लान्स अनलिमिटेड डाटा ऑफर करते हैं लेकिन सबसे सस्ते में अनलिमिटेड 5G डाटा का मजा चाहें तो इस प्लान से रीचार्ज करना बेस्ट रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें