सेक्टर-37 में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ
फरीदाबाद में राष्ट्रीय राजपूत परिषद द्वारा ओनकौएस्ट लैबोरेटरी के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई और निवासियों ने बढ़-चढ़कर...

फरीदाबाद। राष्ट्रीय राजपूत परिषद के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन ओनकौएस्ट लैबोरेटरी के सहयोग से सेक्टर-37 फरीदाबाद के शिव वाटिका पार्क में किया गया। नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में ओनकौएस्ट लैबोरेटरी के टीम लीडर दलीप कुमार तथा उनकी टीम के सदस्यों ने मिलकर शिविर में जांच करवाने आए लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्रदान की। स्वास्थ्य जांच शिविर में राष्ट्रीय राजपूत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर तिलक राज चौहान , राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण चौहान, संरक्षक के एस भाटी , परिषद के सम्मानित सदस्य जगजीत सिंह , कमल सिंह राघव, प्रियरंजन सिंह , रतन सिंह राघव के साथ-साथ सेक्टर के निवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय राजपूत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर तिलक राज चौहान ने सवास्थ्य जांच शिविर में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी उसका स्वस्थ रहना ही होता है इसलिए समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाते रहना चाहिए ताकि किसी भी बीमारी को बढ़ने से पहले ही उसका इलाज सही समय पर किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।