नए फोन पर स्क्रीन गार्ड लगवाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है नुकसान
नए फोन की स्क्रीन की सुरक्षा के लिए स्क्रीन गार्ड लगवाना बेहद जरूरी है। हालांकि, स्क्रीन गार्ड अप्लाई करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिनकी लिस्ट हम आपका काम आसान बनाने के लिए एकसाथ लेकर आए हैं।
नए फोन पर स्क्रीन गार्ड लगवाना ऐसा जरूरी काम है जो आपके फोन की स्क्रीन को स्क्रैच लगने और टूटने से बचाता है। मार्केट में ढेरों अलग-अलग तरह के स्क्रीम गार्ड मौजूद हैं। आप नजदीकी दुकान पर स्क्रीन-गार्ड लगवाने से लेकर खुद इन्हें ऑनलाइन ऑर्डर करने का काम कर सकते हैं। हालांकि, स्क्रीन गार्ड लगवाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जिससे आप किसी तरह के बड़े खर्च से बच जाएं।
सही तरह का स्क्रीन गार्ड चुनें
मार्केट में कई तरह के स्क्रीन गार्ड्स मौजूद हैं। जिनमें से आपको अपने लिए बजट और जरूरत के हिसाब से बेस्ट का चुनाव करना चाहिए।
प्लास्टिक- यह स्क्रीन गार्ड सस्ता आता है और आसानी से लग जाता है, लेकिन टिकाऊ नहीं होता। इसके साथ स्क्रीन की मोटाई नहीं बढ़ती।
टेम्पर्ड ग्लास- सबसे ज्यादा लोकप्रिय यह स्क्रीन गार्ज ज्यादा मजबूत टिकाऊ होता है। हालांकि, यह प्लास्टिक गार्ड्स के मुकाबले महंगा और थोड़ा मोटा होता है।
हाइब्रिड ग्लास- अब पसंद किए जा रहे हाइब्रिड ग्लास स्क्रीन गार्ड्स दरअसल प्लास्टिक और टेम्पर्ड ग्लास का मिश्रण होते हैं। ये टिकाऊ होने के साथ-साथ पतले भी होते हैं।
स्क्रीन को साफ करना जरूरी
स्क्रीन गार्ड लगाने से पहले, फोन की स्क्रीन को धूल और गंदगी ठीक से साफ करना जरूरी है। इसके लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। महंगे स्क्रीन गार्ड्स के साथ माइक्रोफाइबर भी दिया जाता है या फिर अगर आप किसी स्टोर पर स्क्रीन गार्ड लगवा रहे हैं तो इस बात की फिक्र करने की जरूरत ही नहीं।
किनारों का ध्यान जरूर रखें
स्क्रीन गार्ड को धीरे-धीरे और सावधानी से लगाएं और हवा के बुलबुले निकालने के लिए हल्के से दबाना जरूरी है। इसके अलावा किनारों पर ध्यान दें। तय करें कि स्क्रीन गार्ड फोन के किनारों को अच्छी तरह से ढक ले क्योंकि उठा हुआ या ढीला स्क्रीन गार्ड धूल और गंदगी को अंदर जाने की जगह दे सकता है।
बेहतर फैसला किसी स्टोर पर स्क्रीन गार्ड लगवाना ही होगा, जिससे किसी तरह की गलती की गुंजाइश ना हो। इसके अलावा ध्यान रहे कि सभी स्क्रीन गार्ड सभी फोन्स के लिए अच्छे नहीं होते। अपने फोन के लिए सही मॉडल वाला स्क्रीन गार्ड चुनें। इसके अलावा कुछ डिवाइसेज पर अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत नहीं होती और वे पहले ही स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।